केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा–जेवर से मिलेंगी 1 लाख नौकरियां औऱ ₹60,000 करोड़ का निवेश
नोयडा, 25 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दुनिया चौथे सबंसे बड़े जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास किया। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार की योजनाओं और विकास के लिए प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। पीएम ने कहा कि यूपी के, देश के सभी लोगों को नोएडा एयरपोर्ट के इस भूमिपूजन की बहुत बहुत बधाई। आज इस भूमिपूजन के साथ ही जेवर भी अंतरराष्ट्रीय मानक की तरफ बढ़ गया है। इसका बहुत बड़ा लाभ दिल्ली एनसीआर व पूरे देश को होगा। इसके लिए पूरे देश को बधाई देता हूं। शिलान्यास समारोह में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंदी गुप्ता, सांसद महेश शर्मा, विधायक धीरेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर केंद्रीय नागरिक उड्ड़यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट नोएडा जेवरकरीब एक लाख नौकरियां सृजित करेगा, साथ ही ₹60,000 करोड़ का निवेश भी लाएगा। हमारे दूरदर्शी प्रधानमंत्री जी का लक्ष्य था कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के जेवर में ही बने, ये संकल्प अब पूरा होने जा रहा है। जेवर एयरपोर्ट दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से भी निश्चित रूप से आने वाले समय में आगे जाएगा। सिंधिया ने बताया कि जेवर एक मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी का हब होगा। जेवर को रोड, रेल, बस और मेट्रो के साथ जोड़ा जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर उम्मीद जताई कि जेवर एयरपोर्ट कनेक्टिविटी को आसान बनाकर उत्तरप्रदेश को अंतरराष्ट्रीय बाजारों से सीधे जोड़ देगा। किसान फल, सब्जी, मछली को जल्दी एक्सपोर्ट कर पाएंगे। मेरठ की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री, आगरा का पेठा विदेशी बाजार में आसानी पहुंचे सकेगा।
बगैर योजना उतरप्रदेश की परियोजनाएं रहती थीं अधूरीं, मिलते थे ताने
प्रधानमंत्री ने कहा–आजादी के बाद उत्तरप्रदेश को ताने सुनने के लिए मजबूर बना दिया गया था। कभी गरीबी के ताने, कभी घोटालों के ताने, कभी खराब सड़कों के ताने, कभी माफियाओं के ताने। अब यह राज्य अंतरराष्ट्रीय छाप छोड़ रहा है। पहले राजनीतिक लाभ के लिए रेवड़ियों की तरह इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट की घोषणा होती थी, लेकिन प्रोजेक्ट जमीन पर कैसे उतरेंगे, इस पर विचार ही नहीं होता था। दशकों तक प्रोजेक्ट अटके रहते थे। देरी का ठीकरा दूसरों पर फोड़ा जाता था।’
इससे अवसर पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन्ना के अनुयायी ने गन्ने की मिठास में कड़वाहट घोली थी। गन्ने की मिठास को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए यह एयरपोर्ट बहुत अहम होगा।