ग्वालियर, 14 नवंबर। एक ऑटो चालक की ईमानदारी के चलते महिला का लाखों रुपए कीमती बैग वापस मिल गया। वह नई दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस ग्वालियर पहुंची थी। अपने दो में से एक बैग वह ऑटो-रिक्शॉ में ही भूल गई। ऑटो चालक ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन वह शाम को घर पहुंचा ऑटो में एक बैग दि। ऑटो चालक ने बैग की मालकिन को ढूंढने की कोशिश की, तभी पुलिस का संदेश पहुंच गया। ईमानदार ऑटो-चालक बैग लेकर पुलिस थाना पड़ाव पहुंच गया। बैग मालकिन ने बताया कि उसमे 12 तोला वजनी सोने के जेवरात और 15,000 रुपए की नगदी भी रखी हुई थी। बैग मिलने की खुशी में उन्होंने ऑटो चालक को पांच सौ रुपये इनाम के स्वरूप में दिए।
पुलिस ने दिखाई तत्परता औऱ ऑटो चालक ने ईमानदारी
शताब्दी से ग्वालियर पहुंचने के बाद दो बैगों के साथ हजीरा की रहने वाली महिला ऑटो में सवार हो गई। घर पहुंची वह एक बैग लेकर उतर गईं, दूसरा बैग ऑटो में ही भूल गई। वह तत्काल पड़ाव थाना पहुंचीं और पुलिस को अपनी परेशानी बताई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ऑटो चालक की खोज शुरू की। दूसरी ओर ऑटो चालक भी बैग की मालकिन को तलाश रहा था।
पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए ऑटो चालक के घर का पता मालूम कर लिया। ऑटो चालक अजय शर्मा को संदेश भेजा तो उसने बताया कि बैग उसके पास है और सुरक्षित है। पुलिस ने उसे बताया कि बैग की मालकिन थाना पड़ाव पहुंच रहीं हैं, वहीं ऑटो चालक भी बैग लेकर पहुंचे। ऑटो चालक बैग लेकर पुलिस थाना पड़ा पहुंच गया। पुलिस ने सामान के बारे में तस्दीक कर बैग मालकिन के सुपुर्द कर दिया।
ऑटो चालक की ईमानदारी से मिली खुशी तो दिया इनाम औऱ सम्मान
ईमानदार ऑटो चालक औऱ पुलिस की तत्परता से भद्र महिला को उनका करीब ₹6 लाख का सामान व नगदी वापस मिल गई। थाना प्रभारी विवेक अष्ठाना ने बताया कि ऑटो चालक अजय शर्मा की ईमानदारी को देखते हुए पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया, साथ ही बैग मालकिन ने चालक अजय शर्मा को ₹500 का नगद इनाम देते हुए सम्मानित किया।