ग्वालियर, 10 नवंबर। शहर के मुरार थाना क्षेत्र की निवासी किशोरी को तीन बदमाश बहला-फुसला कर अपहरण कर लेगए। बदमाश उसे बदनीयती से शहर से दूर भदावना बांध पर ले गए। वहां मौजूद सैलानियों की भीड़ देख उन्हें अपने इरादे कामयाब होते नहीं लगे, लिहाजा किशोरी को वहीं छोड़कर भाग गए। मुरार पुलिस ने लड़की की शिकायत पर तीनों बदमाशों के विरुद्ध पोक्सो अधिनियम, अपहरण और दलित-उत्पीड़न की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मुरार थाना क्षेत्र के केंटोनमेंट एरिया में रहने वाली दलित किशोरी को उसका परिचित अंशुल कुशवाहा बहला-फुसला कर ऑटो में ले गया। बड़ा गांव पर अंशुल के दो मित्र धीरज और आकाश मौजूद थे। चारों ऑटो से भदावना बांध पहुंचे, लेकिन बदनीयती को अंजाम देने से पहले ही बांध पर सैलानियों की नजरों में आगए। पकड़े जाने के डर से आरोपी किशोरी को छोड़कर भाग गए। काफी देर तक घर से गायब किशोरी वापस घर पहुंची। उसे डरी सहमी देख परिजन ने पूछताछ की तो किशोरी ने आपबीती सुनाई। परिजनउसे लेकर मुरार पुलिस थाने पहुंचे और अंशुल कुशवाहा, धीरज व आकाश के विरुद्ध मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध दलित-उत्पीड़न, पोक्सो अधिनियम और अपहरण का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी हिरासत में होगें।