नशे की लत और लैंगिक शोषण पर जताई चिंता
ग्वालियर, 02 नवंबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और कमला राजा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय एनएसएस के सौजन्य से मंगलवार को महाराज बाड़े पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नाटक के जरिए युवा पीढ़ी को नशे के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। एनएसएस की विद्यार्थियों ने लघु नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया कि नशे की लत किस तरह घर परिवार और सामाजिक जीवन को नष्ट कर देती है। नशे के कारण गृह क्लेश और अपराध प्रवृत्ति के बढ़ने को नाटक में प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर मुख्य-अतिथि के रूप में सिविल जज आशीष श्रीवास्तव, विशेष अतिथि के रूप में आगाह संस्था के अध्यक्ष जीएसएल गौड उपस्थित रहे। नुक्कड नाटक केआरजी कॉलेज की एसो.प्रोफेसर डॉ.कृष्णा सिंह के निर्देशन में आयोजित किया गया। पैरा लीगल वालंटियर अंशुमान शर्मा व ज्योति शर्मा ने आयोजन का संयोजन किया।