मुंबई, 09 अक्टूबर। क्रूज पर ड्रग-रेव पार्टी करते पकड़े गए आर्यन खान के जेल जाने के दुष्प्रभाव अब पिता शाहरुख खान के व्यवसाय पर भी पड़ने लगा है। लर्निंग ऐप BYJU’S (बायजूस) ने शाहरुख के कंपनी के लिए प्रसारित हो रहे और होने के लिए प्रस्तावित सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दी है।
ज्ञातव्य है कि बायजूस को के समर्थन में विज्ञापन करने के लिए शाहरुख खान को 2017 से 3-4 कोरड़ रुपए वार्षिक मिल रहे थे। शाहरुख खान के बाजूस के साथ ही ICICI बैंक, रिलायंस जियो, LG, दुबई टूरिज्म, हुंडई जैसी करीब 40 कंपनियों के साथ विज्ञापनो के करार हैं। अगर बायूजस के बाद दूसरी कंपनिया भी उनके विज्ञापन रोकती हैं तो शहरुख को बहुत बड़ी आर्थिक हानि झेलनी पड़ेगी।
‘कॉफी विथ करण’ में बेटे के ड्रग लेने को प्रेरित करने के बयान, सोशल मीडिया ट्रोलिंग पड़ी भारी
आर्यन की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर शाहरुख की ट्रोलिंग शुरू हो गई थी। लोगों ने ब्रांड्स को भी टारगेट करना शुरू कर दिया था, जिनका विज्ञापन शाहरुख करते हैं। सोशल मीडिया पर लोग BYJU’S से सवाल पूछ रहे थे कि कंपनी शाहरुख को ब्रांड एंबेसडर बनाकर क्या संदेश दे रही है? क्या एक्टर अपने बेटे को यही सब सिखाते हैं। ज्ञातव्य है कि शहरुख खान ने ‘कॉफी विथ करण’ में कहा था कि मेरा बेटा ड्रग्स पार्टियां और लड़कियों से दोस्ती नहीं करेगा तो मैं उसे घर से निकाल दूंगा। आर्यन के पकड़े जाने के बाद से ही उनका यह पुराना बयान वायरल हो रहा है।
18 अरब डॉलर की कंपनी से काम छिनना बड़ा झटका
इसी सप्ताह बायजूस ने 30 करोड़ डॉलर की बड़ी फंडिंग जुटाई थी। इसके बाद कंपनी की वैल्युएशन 18 अरब डॉलर यानी करीब 1,342.10 अरब रुपये हो गई है। जबकि साल की शुरुआत में पिछले फंडिंग राउंड के बाद बायजूस की वैल्यू 16.5 अरब डॉलर थी। इतनी बड़ी कंपनी से करार रुक जाना शाहरुख के लिए बहुत बड़ा झटका है। इसका असर दूसरे कामों पर भी पड़ने की आशंका है।
आर्यन का जमानत अर्जी ख़रिज होने से परेशान शाहरुख
अपने बेटे को इस हालत में देख बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और पत्नी गौरी खान काफी परेशान हैं। दोनों अपने बेटे को जमानत दिलाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी आर्यन को बेल नहीं मिल सकी।
आर्थर रोड़ जेल में 5 दिन के क्वारंटाइन में है आर्यन, इसी जेल में रहे थे अबू सलेम और अज़मल आमिर क़साब
आर्यन खान और अन्य आरोपियों को आर्थर जेल में 3-5 दिनों के लिए क्वारंटाइन सेल में रखा जाएगा। हालांकि, इनकी कोरोना जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन जब भी कोई नया आरोपी इस जेल में आता है तो उसे कुछ दिनों तक इस क्वारंटीन सेल में रखा जाता है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान ही मेडिकल जांच के बाद आरोपियों को आर्थर जेल लाया गया था। अब जमान अर्जी खारिज होने के बाद आर्यन को 14 दिन तक जेल में रहना पड़ेगा।