देहरादून, 08 अक्टूबर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को उत्तरांचल में देहरादून से पिथौरागढ़, गौचर व चिन्यालीसौड़ के लिए तीन हेली सेवाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपस्थित रहे। इस दौरान सिंधिया देहरादून के कॉलेजों के चुनिंदा युवाओं के साथ प्रश्नोत्तर संवाद भी किया ताकि ड्रोन-सैक्टर के विकास को बूस्ट करने के लिए उनके विचार जाने जा सकें।
उत्तरांचल बने एयरोस्पोर्ट्स और ड्रोन स्पोर्ट्स केंद्र
इस दौरान सिंधिया व जनरल सिंह ने एयरोस्पोर्ट प्रदर्शनी और प्रदर्शनों का अवलोकन किया। इस जांबाज प्रदर्शन से अभिभूत सिंधिया ने कहा–उत्तरांचल को भारत का केवल एयरोस्पोर्ट्स ही नहीं बल्कि ड्रोन स्पोर्ट्स का भी केंद्र बनना चाहिए। मैं विश्वास दिलाता हूं कि यशस्वी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में केंद्र से इस दिशा में पूरा सहयोग प्राप्त होगा। इस दौरान सिंधिया ने ट्वीट करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने 89वें वायुसेना दिवस पर देशवासियों को बधाई दी और देश की रक्षा में तत्पर जांबाजों को सलामी दी।
उत्तरांचल को समर्पित हुई हेली-सेवाएं
केंद्रीय नगरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उत्तरांचल के लिए तीन हेली सेवाओं को समर्पित करते हुए कहा कि देहरादून वासियों के लिए आज कई नई सौगातें लेकर आया हूँ। हेली सेवाओं की शुभारंभ के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया गया। पिथौरागढ़ व श्रीनगर के लिए हेली सेवा शनिवार नौ अक्टूबर और चिन्यालीसौड़ व गौचर के लिए हेली सेवाएं 10 अक्टूबर से शुरू होनी प्रस्तावित हैं।
दरअसल, पिथौरागढ़ को छोड़ शेष मार्गों पर हेली सेवाओं का संचालन पहले से ही स्वीकृत है। डबल इंजन की बाध्यता के कारण इन हेली सेवाओं का संचालन नहीं हो पा रहा था। अब केंद्र ने सिंगल इंजन हेलीकाप्टर के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। ऐसे में श्रीनगर को छोड़ शेष तीन मार्गों पर सिंगल इंजन हेलीकाप्टर सेवाएं संचालित की जाएंगी। श्रीनगर में अभी डबल इंजन हेलीकाप्टर से यह सेवा संचालित होगी।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया की अपील पर मुख्यमंत्री ने किया एयर-फ्यूल पर वेट कम करने का ऐलान
जौलीग्रांट एयरपोर्ट में हेली सेवा की शुरुआत और नए टर्मिनल के उद्घाटन के बाद शाम को हेली समिट का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उत्तरांचल के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एयर-फ्यूल पर वेट कमे करने की घोषणा की। हेली समिट में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री विभिन्न हेली कंपनियों के साथ संवाद करेंगे। इसमें प्रदेश के साथ ही देश के अन्य राज्यों में हेली सेवाओं के सामने आ रही चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी।