इंदौर, 06 सितंबर। केंद्रीय नागरिक व उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को इंदौर पहुंचे। इंदौर एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सबसे पहले पुण्यश्लोका देवी अहिल्याबाई होलकर को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करते हुए श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए सिंधिया उन्हें महान प्रजा-पालक निरूपित किया।   

अपने दो दिवसीय दौरे पर इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा–अनेक मंदिरों और तीर्थ क्षेत्रों का पुन: निर्माण कराने वाली होलकर राजवंश की मां समान प्रजापालक पुष्यशलोका देवी अहिल्याबाई होलकर जी की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें नमन करता हूं। एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया का भाजपा के जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

गौरतलब है केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर इंदौर आए हैं। इस दौरान वह उज्जैन में महाकाल सवारी का पूजन कर रवाना करेंगे और उसमें शामिल भी होंगे। दिनभर स्थानीय आयोजनों में सम्मिलित होने के बाद सिंधिया रात्रि विश्राम इंदौर में करेंगे। इंदौर से सुबह 8:30AM पर दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *