
दिल्ली, 10 जुलाई। पुलिस की विशेष अपराध शाखा ने र्2,500 करोड़ की 350 किलो हेरोइन ज़ब्त की है। नार्को-टेररिज्म के विरुद्ध मिली इस बड़ी सफलता में चार आरोपी भी पुलिस के हाथ लगे हैं। इनमें से तीन को हरियाणा और एक को दिल्ली से पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, प्रारंभक पूछताछ के आधार पर पुलिस इन्हें पंजाब व कश्मीर के नार्को-टेरिज्म तंत्र का हिस्सा मान रही है। इसके तार पाकिस्तान व अफगानिस्तान के आतंकवादी समूहों से जुड़े बताए जा रहे हैं। पकड़ा गया सिंडिकेट मध्यप्रदेश के शिवपुरी में मादक-द्रव्यों का गुणवत्ता संवर्धन कराता है। नार्को-टेररिज्म की अंतर्राष्ट्रीय सिंडिकेट का खुलासा, र्2,500 करोड़ा की हेरोइन ज़ब्त….
दिल्ली पुलिस की विशेष अपराध शाखा ने मादक-द्रव्यों की एक बहुत बड़ी खेप पकड़ी है। इसे अब तक के सबसे बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा माना जा रहा है। ज़ब्त की गई हेरोइन की कीमत र्2,500 करोड़ बताई जा रही है। नार्को टेररिज्म से जुड़े माने जा रहे इस सिंडिकेट की जांच जारी है, इसके तार पाकिस्तान व अफगानिस्तान से भी जुड़े होने का अंदेशा है दिल्ली पुलिस की विशेष अपराध शाखा के आयुक्त नीरज ठाकुर ने बताया है कि यह ऑपरेशन कई महीनों से जारी था। सफलता शनिवार मिली और 354 किलो हेरोइन की बरामदगी के साथ ही एक अफगानिस्तान के नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया है। हेरोइन की खेप कंटेनर्स में छुपाकर समुद्र के रास्ते मुम्बई और वहां से से दिल्ली लाई गई थी। इसे गुणवत्ता सुधार के लिए मध्यप्रदेश शिवपुरी में बनी फैक्ट्रियों में ले जाया जाना था। इसके बाद यह उच्च गुणवत्ता का मादक-द्रव्य ड्रग्स पंजाब के फरीदाबाद जाना था। यहां इसे छिपाने के लिए किराए का मकान लिया गया है।
पंजाब से संचालित नार्को-टेररिज्म नेटवर्क, अफगानिस्तान से नियंत्रण पाकिस्तान से मिलता है पैसा
पुलिस के अनुसार इनमें से कुछ आरोपी पहले भी मादक-द्रव्यों के मामले में गिरफ्तार हो चुके थे। पकड़ी गई सिंडिकेट का नियंत्रण अफगानिस्तान से आतंकी नेटवर्क कर रहा था, जबकि पैसा पाकिस्तान से आने के सुराग मिले हैं। पुलिस ने जानकारी दी कि कि कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला एक शख्स मादक-द्रव्यों लिए जरूरी रसायन मुहैया करवाता था, जिससे हेरोइन को संवर्धित किया जाता था। पंजाब के दोनों आरोपियों का काम पंजाब में यह ड्रग्स की आपूर्त और वितरण के तंत्र को संभालना था।
गौरतलब है कि इससे पहले विगत मई 2021 में दिल्ली पुलिस ने करीब 125 किलो हेरोइन के साथ दो अफगानिस्तानी नागरिक पति-पत्नी को गिरफ्तार किया था। दिल्ली के पश्चिमी जिले की पुलिस को लगातार ड्रग्स तस्करी की सूचनाएं मिल रही थीं जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।