नई दिल्ली, 09 जुलाई। हाल ही में केंद्रीय मंत्री बनाए गए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। देश भर से सिंधिया को बधाइयों का तांता लगा हुआ है। मंत्रिपद ग्हण करते हुए जब उनके ही अंचल के दिग्गज और वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बधाई देने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के कार्यालय पहुंचे तो सिंधिया अभिभूत हो गए। क्षेत्र में प्रतिद्वंद्विता के लिए जाने जाने वाले दोनों दिग्गज हाथों में हाथ लिए नजर आए।

खुद सड़क पर आकर कांग्रेस को मध्यप्रदेश में सड़क पर ले आए ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा की ताकत बढ़ाने का बहुप्रतीक्षित पुरस्कार मिला, उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल में नागरिक उड्डयन मंत्री की महत्वपूर्ण किंतु बेहद चुनौती पूर्ण जिम्मेदारी सौंपी। सिंधिया ने शुक्रवार सुबह मंत्रालय में कामकाज संभाला, उस वक्त निवर्तमान मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे।

नरेंद्र सिंह तोमर ने बधाई दी तो अभिभूत सिंधिया ने हाथ थाम पास ही बैठा लिया

सिंधिया को ट्विटर समेत सोशल-मीडिया के दूसरे मंचों से भी बधाइयों का तांता लगा हुआ है, लेकिन सिंधिया से जुड़े भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने तो दिल्ली जाकर उन्हें बधाइयां दीं। उनके बेहद नज़दीकी व मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तो शपथ ग्रहण से पूर्व ही दिल्ली पहुंच गए थे। शुक्रवार को मंत्रालय पहुंच कर बधाई देने वाले दिग्गजों में सबसे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर थे। अंचल में सबसे कद्दावर प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले नरेंद्र सिंह तोमर ने जब सिंधिया को बधाइयां देते हुए फूलों का गुलदस्ता सौंपा तो सिंधिया अभिभूत नज़र आए। उन्होंने नरेंद्र सिंह तोमर का आभार व्यक्त करते हुए उनका हाथ थामकर उन्हें अपने नजदीक ही बैठा लिया। दोनों दिग्गज इसी तरह बैठे कुछ देर तक बतियाते रहे। गौरतलब है कि सिंधिया के कैबिनेट मंत्री बनने से अंचल के सिंयासी गलियारों में तोमर-सिंधिया के समीकरणों की चर्चाएं सरगर्म हैं, लेकिन दोनों दिग्गजों के आत्मीय अनौपचारिक पारस्परिक व्यवहार को देख इनके प्रतिद्वंद्वी समीकरणों की चर्चाएं गपशप के बुद्धविलास से ज्यादा कुछ नहीं लगतीं।      

बधाई देते इमरती देवी की आंखों में आए आंसू तो सिंधिया ने लगा लिया गले

सिंधिया की बेहद नजदीक मानी जाने वाली मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री इमरती देवी भी ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय मंत्री बनने की बधाई देने पहुंचीं। सिंधिया को बधाई देते इमरती भावुक हो गईं, खुशी के अतिरेक में उनकी आंखें नम हो गईं। यह देख इमरती को सांत्वना देने सिंधिया ने उन्हें गले लगा लिया। इमरती देवी ने बताया कि जब वह ग्वालियर वापसी के लिए तैयार हुईं तो सिंधिया ने उन्हें बताया कि शायद शुक्रवार शाम वह अल्प-प्रवास के लिए ग्वालियर आ सकते हैं।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *