ग्वालियर, 24 जून। अपनी विशिष्ट कार्य शैली के कारण हमेशा चर्चाओं में रहने वाले प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने गुरुवार तड़के अपने सामने ही बिजली बिजली की केबल मंगा कर बदलवाई। इस दौरान कॉलोनी के नागरिकों के साथ ऊर्जा मंत्री खुद भी वहां बिछाई गई एक चारपाई पर बैठे रहे। बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद ऊर्जा मंत्री ने नागरिकों से उमस भरी गर्मी में बिजली आपूर्ति बाधित होने के लिए माफी भी मांगी।
उमस भरी गर्मी में खुद मौजूद रह कर कॉलोनी की बिजली आपूर्ति दुरुस्त कराई
ग्वालियर की हरिहर कॉलोनी में लगे विद्युत खंबे की केबल शार्ट-सर्किट की वजह से जल गई थी। केबल के जलने से पूरे इलाके में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी। उमस भरी भीषण गर्मी में जैसे ही लोगों की शिकायतें ऊर्जा मंत्री के पास पहुंचीं, देर रात ही भोपाल से लौटे मंत्री तड़के ही सीधे मौके पर पहुंच गए। वार्ड-क्रमांक-5 की हरीहर कॉलोनी में लोगों से बात करने के बाद उन्होंने अपने विभाग के बिजली कर्मचारियों को बुलवाया और अपने सामने ही पूरी लाइन बदलवाई। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक वे खटिया डालकर वहीं बैठे रहे। उन्होंने बिजली के जाने पर स्थानीय लोगों के प्रति अपनी चिंता जताई उन्होंने कहा कि वह समझ सकते हैं कि इस भीषण और उमस भरी गर्मी में बिजली का नहीं रहना कितनी बड़ी समस्या होती है। उन्होंने स्थानीय लोगों से इसके लिए माफी भी मांगी।