मुरैना, 11 अप्रेल। मुरैना बैरियर के पास ट्रैफिक थाने के एक सिपाही का शव फांसी पर लटकता मिला। ट्रेफिक थाना कैंपस में हनुमान मंदिर के पास संगीत घर में लटके मिले शव के दोनों हाथ बंधे हुए थे, मुंह पर मास्क था औऱ अंदर कपड़ा भी ठूंसा हुआ था। हरेंद्र सिंह राणा नाम के इस कॉन्स्टेबल ने दो दिन पहले ही थाने में अपना जन्मदिन भी मनाया था। हंसमुख और उत्साही कॉन्स्टेबल का शव मिलने से सनसनी फैल गई। कॉन्स्टेबल की मौत को संदिग्ध माना जा रहा है, क्योंकि उसकी आत्महत्या की कोई वजह नहीं है। आत्महत्या का कोई कारण नहीं हत्या की आशंका….

शनिवार रात ट्रैफिक थाना कैंपस के हनुमान मंदिर के पास स्थित संगीत घर में कॉन्स्टेबल की लाश फांसी के पंदे पर लटकी मिली। इस सनसनीखेज मौत के संबंध में पुलिस कुछ भी बोलने के लए तैयार नहीं है। पुलिस अधिकारी जांच करने की बात कर रहे हैं। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे ने बी मौके का मुआइना किया और जांच की घोषणा कर दी।

दो दिन पहले थाने में मनाया था जन्मदिन, दिल्ली पुलिस का टेस्ट भी कर चुका था पास

स्थानीय पुलिस सूत्रों के अनुसार रात में तीन ट्रैफिक सिपाही ड्यूटी पर थे, जिसमें से दो सो रहे थे तथा एक जाग रहा था। पुलिस उन सिपाहियों से पूछताछ कर रही है। डॉग स्क्वॉड से भी मदद ली गई, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं आया है। हरेंद्र के साथियों ने बताया कि हरेंद्र का अभी विवाहन नहीं हुआ था। उसकी मह्तावकांक्षा SI बनने की थी, और दिल्ली पुलिस का लिखित टेस्ट भी पास कर चुका था। उसने नौ अप्रैल थाने में ही साथियों के साथ अपना 27वां जन्मदिन मनाया था।

मामला संदिग्ध, आत्महत्या का कोई संकेत नहीं

पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में उलझी हुई है। परिस्थितिजन्य साक्ष्यों का अध्ययन करें तो सवाल उठते हैं कि आत्महत्या से पूर्व कोई मुंह में कपड़ा क्यों ठूंसेगा और मास्क भी क्यों लगाएगा? उसके साथियों के मुताबिक दो दिन पहले उसने हंसी-खुशी से थाने में ही अपना जन्मदिन मनाया था, दिल्ली पुलिस का लिखित टेस्ट पास करने के बाद से वह उत्साह से भरा हुआ था। उसके व्यवहार में किसी तरह का अवसाद या दबाव नजर नहीं आ रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *