भीलवाड़ा, 24 मार्च। जयपुर-कोटा हाईवे (NH-52) पर हनुमान नगर में मंगलवार रात रसोई गैस-सिलेंडरों से भरा ट्रक हाईवे से गुजर रहा था। अचानक आसमान से बिजली ट्रक पर गिरी, और ट्रक धू-धू कर जल उठा। बिजली के कहर से ट्रक तत्काल पलट गया और करीब 2.5 घंटे तक धमाकों के साथ सिलेंडर जलते रहे। हादसे की सूचना मलिते ही पुलिस ने हाईवे पर ट्रैफिक रुकवा दिया। फलस्वरूप NH-52 पर लंबा जाम लग गया, जो 17 घंटे तक चला। गौरतलब है कि सिलेंडरों से भरा ट्रक नसीराबाद से कोटा के भवानीमंडी की तरफ जा रहा था।

लपटों की आंच 200 मीटर तक, न दमकल काम कर सकी न पुलिस

देवली नगर पालिका के दमकल में काम करने वाले दिनेश ने बताया कि घटनास्थल से करीब 150 मीटर दूर खड़े रह पाना भी मुश्किल हो रहा था। दमकल भी नजदीक नहीं जा सकती थी। ट्रक ड्राइवर बिजेठा निवासी 35 साल के सतराज मीणा ने किसी तरह भागकर जान बचाई। हालांकि, उसका उसका शरीर कई जगह से झुलस गया।

17 घंटे बाद बहाल हो सका ट्रैफिक आसमानी बिजली से जले गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक की आग बुझने के बाद बुधवार सुबह मौके पर तैनात पुलिस बल और बुलवाए गए गैस कंपनी के कर्मचारियों ने आसपास के क्षेत्रों से सिलेंडरों के टुकड़े इकट्‌ठे किए। पूरा रास्ता साफ हो जाने के बाद हाईवे पर ट्रैफिक बहाल किया गया। घायल ट्रक ड्राइवर और सहायक को देवली के अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोटा, अजमेर और जयपुर जाने वाले यात्रियों को डायवर्ट कर जहाजपुर होते हुए बसोली मोड़ से निकाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *