ग्वालियर, 18 मार्च। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (SADO) एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (RAEO) के पद के लिए पिछले महीने हुई लिखित परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाकर आंदोलन कर रहे कृषि विद्यार्थियों ने गुरुवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की शव यात्रा निकाली। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के रेसकोर्स रोड स्थित निवास पर ले जाकर पुतले का दाह संस्कार करने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने झूमा-झटकी करते हुए पुतला छीन लिया। कृषि विद्यार्थियों को आंदोलन को समर्थन देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने इसे बड़ा घोटाला बताया।

CM मामा शिवराज की शवयात्रा में शामिल हुए कृषि विद्यार्थी

कृषि अधिकारियों की भर्ती में PEB पर घोटाले का आरोप लगा रहे कृषि विद्यार्थियों ने संकल्प जताया कि उनका करीब एक माह का आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक PEB की SADO-RAEO परीक्षा रद्द कर नई परीक्षा की घोषणा नहीं की जाएगी। आंदोलन के क्रम में विद्यार्थियों CM शिवराज सिंह की अर्थी निकाली और रोने का स्वांग भी किया। आंदोलनकारियों की मांग है कि जब तक व्यापमं घोटाले की जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के संसदीय क्षेत्र से ज्यादातर संदिग्धों टापर आए हैं इस मामले में अभी तक कार्यवाही नहीं होने से लगता है कि तोमर की भी इस मामले में संलिप्तता है। कृषिविद्यार्थियों के समर्थन में कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने भी प्रदेश की भाजपा सरकार भी ब्लैकलिस्टेड कंपनी को PEB का काम सौंप कर संदेह के घेरे में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *