लखनऊ, 13 मार्च। गोरा हो या काला, लंबू हो या नाटा शादी का लड्डू आखिर कौन नहीं खाना चाहता। उम्र होते ही अक्सर परिजन भी शादी की जिद करने लगते हैं। लेकिन उत्तरप्रदेश में शामली के अजीम मंसूरी को परिजन से शिकायत है कि वह उसकी शादी करना ही नहीं चाहते हैं। हालांकि अजीम की परेशानी उनके कद की तरह छोटी नहीं है, बल्कि उनका कद ही उनकी शादी का सबसे बड़ा रोड़ा है। मैडम जी मेरी शादी करा दो महिला थाना प्रभारी से अज़ीम की गुहार….
कद छोटा होने की वजह से शामली के अजीम की शादी नहीं हो पा रही है, और शादी न होने से अज़ीम की परेशानी अब पुलिस के लिए अज़ाब बन गई है। अज़ीम ने शादी के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। कुछ दिन पहले वह पुलिस थाने पहुंचा और दुल्हन ढूंढकर उसकी शादी कराने की मदद मांगी।
दुल्हन मिली तो उसके परिवार ने अज़ीम को रिजेक्ट कर दिया
शामली के कैराना निवासी अजीम मंसूरी ने महिला थाने पहुंचकर अपनी शादी के लिए पुलिस से मदद मांगी है। महिला थाने की प्रभारी नीरज चौधरी के अजीम मंसूरी ने बताया कि उसकी उम्र 26 साल हो चुकी है। वह शादी करना चाहता है, लेकिन उसकी कोई मदद नहीं कर रहा है। उसने नीरज से कहा कि शामली के एक मोहल्ले में उसके बराबर कद की एक लड़की है। उनसे रिश्ते की बात लगभग तय हो गई थी, लेकिन उसके घर वालों ने अज़ीम की लंबाई कम बताते हुए रिश्ता नामंजूर कर दिया। तब से वह परेशान है कि क्या करे। उसे भरोसा है कि पुलिस उसकी मदद करेगी तो शादी हो जाएगी। महिला थाना प्रभारी नीरज चौधरी ने बताया कि अजीम थाने आया था, लेकिन उसने कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया है। उन्होंने बताया कि वह पिछले साल भी थाने आया था, उस समय उसने अपने माता-पिता पर उसकी शादी न कराने का आरोप लगाया था। अज़ीम करीब दो माह पहले कैराना कोतवाली, सीओ कैराना व एसडीएम कैराना को प्रार्थना पत्र देकर परिजनों पर उसकी शादी न कराने की शिकायत कर चुका है।