ग्वालियर, 12 मार्च। महंगे ब्रांडेड कपड़े, तेज रफ्तार वाली बाइक्स और लग्जरी लाइफ के आदी हो चुके युवा इस स्टेटस को मैंटेन करने के लिए लुटेरे बन गए। इन्होंने पहले पिछोर में एक बस को लूटा। सफल वारदात से हौसला बढ़ा तो डबरा के व्यापारी के 1.22 लाख रुपए से भरा बैग लूट ले गए। पुलिस ने 10 बदमाशों के गिरोह में से 5 बदमाशों को पकड़ कर डबरा लूट कांड की रकम का बड़ा हिस्सा, बैग और लूटे गए मोबाइल समेत वारदात में उपयोग किया गया कट्टा व बाइक बरामद कर ली है।
अंचल के कस्बों में टाइल्स, पुट्टी व पुताई जैसे काम की कमाई से असंतुष्ट 10 युवाओं ने लग्जरी लाइफ-स्टाइल के लालच में लूट को अपनाया औऱ गिरोह बना लिया। इस गिरोह ने की अप तक तीन वारदात सामने आई हैं। इनमें से डबरा के ऑटे-पार्ट्स व्यापारी राकेश विरमानी से 1.22 लाख रुपए की लूट औऱ पिछोर के करैरा में दो लूटों के आरोपियों में से पांच पुलिस की गिरफ्त में आगए हैं। पुलिस को उम्मीद है कि इनसे पूछताछ में अंचल में की गई कई और लूट की वारदातों का ख़ुलासा हो सकता है। पुलिस को जल्द ही गिरोह के बाकी पांस सदस्यों के भी गिरफ्त में आने की उम्मीद है।