ग्वालियर, 16 फरवरी।  ग्वालियर रियासत के सिंधिया राजवंश के वर्तमान मुखिया और भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अब अपनी दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया की तरह राजपथ से लोकपथ के मार्ग पर बढ़ने लगे हैं। मंगलवार को सिंधिया बिल्कुल सामान्य व्यक्ति की तरह न सिर्फ डॉक्टर्स से चर्चा की, बल्कि ट्रॉमा सेंटर का सफर पैदल तय किया। ट्रैफिक व्यवस्था न बिगड़े इसलिए सांसद सिंधिया फुटपाथ पर चलते रहे रास्ते में पानीपुरी के ठेले वाला मिला तो उससे आत्मीय की तरह कुशल क्षेम पूछी, और उसके काम धंधे के बारे में भी जानकारी हासिल की। राजपथ से लोकपथ के मार्ग पर सांसद सिंधिया ….

डॉक्टर्स से मेडिकल सुविधाओ में विस्तार और व्यवहारिक कठिनाइयों पर आज सांसद सिंधिया के साथ अनौपचारिक चर्चा गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के ओल्ड ऑडोटोरियम में आयोजित थी। सिंधिया को इसके बाद दूसरे आयोजनों को संपन्न कर ट्रॉमा सेंटर का अवलोकन करने जाना था,। आयोजन संपन्न हुए तो सांसद वाहन के पास गए और ऊर्जामंत्री प्रद्युम्मन सिंह तोमर से कहा– चलों ट्रॉमा सेंटर चलें, उनके साथ पैदल ही मेडिकल कॉलेज के बाहर तक आकर सड़क पार की और पैदल ही गंतव्य की ओर बढ़ गए। वहां मौजूद चेंबर ऑप कॉमर्स के पदाधिकारी डॉ.प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि सांसद सिंधिया करीब 500-600 मीटर फुटपाथ पर चले, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु बनी रहे। रास्ते में फुटपाथ पर बैठे एक दंपत्ति के पास रुके, उसका हालचाल पूछा औऱ फिर आगे बढ़कर पानीपुरी बेचने वाले के कोरोना के उसके व्यापार पर पड़े दुष्प्रभाव और मौजूदा कारोबारी हालात के बारे पूछताछ की। महलों में रहने वाले सांसद सिंधिया को पास देख पानीपूरी वाला और अस्पताल में आए दंपत्ति हतप्रभ रह गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *