ग्वालियर, 08 फरवरी। शहर की थीम रोड के नजदीक ओफो की बगिया में रहने वाले अग्रवाल परिवार के यहां सोमवार दोपहर को हाई-वोल्टेज ड्रामा हुआ। यहां रहने वाले कारोबारी विभोर अग्रवाल और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल और दोनों के  परिजन के बीच जमकर मारपीट और गाली-गलौज हुई। हनीमून के बाद ही उठने लगीं तलाक की बातें….

विभोर और श्वेता की शादी एक साल पहले ही 17 जनवरी 2020 को हुई थी। शादी के 2 महीने बात तक सब ठीक-ठाक रहा, दोनों हनीमून मनाने भी गए, लेकिन मार्च-2020 से दोनों के बीच खटपट शुरू हो गई। श्वेता ने अपने पति विभोर अग्रवाल, जेठ अंकुर अग्रवाल और ससुर महेंद्र अग्रवाल पर मारपीट के साथ ही अश्लील हरकतों और बदनीयती की आरोप लगाते हुए झांसी रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

ससुरालियों से झूमाझटकी की और अड़ गई पति के साथ ही रहना है

फिलहाल श्वेता अपने मायके उपनगर मुरार में रह रही थी। सोमवार को वह अपने मामा और अन्य परिवार के लोगों के साथ ससुराल पहुंची और वहीं रहने के लिए अड़ गई। जब पति और अन्य लोगों ने श्वेता को रुकने से मना किया तो दोनों पक्षों में विवाद शुरू हुआ और मारपीट तक पहुंच गया। विभोर की शिकायत है कि  श्वेता और उसके परिवार के लोगों ने उसके साथ ही भाई, भतीजी और भाभी के साथ मारपीट की है। जबकि श्वेता का आरोप है कि उसके जेठ और ससुर उस पर गंदी निगाह रखते हैं, और अभी जेठ ने उसके ब्रैस्ट पर हाथ डालते हुए कपड़े फाड़ डाले। कारोबारी के घर हंगामा और मारपीट की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और किसी तरह दोनों पक्षों को वहां से हटाया। फिलहाल दोनों की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है श्वेता पहले ही अपने ससुरालियों के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करा चुकी है, इसलिए ससुराल पक्ष उसे अपने साथ रखना नहीं चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *