ग्वालियर, 04 फरवरी। मध्यप्रदेश GRP की टीम ने देश भर की ट्रेनों में वारदात करने वाले सांसी गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ग्वालियर में गुरुवार को GRP की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिमा मैथ्यू ने जानकारी दी कि गैंग से करीब 10 लाख रुपए का चुराए गए जेवरात व दूसरा सामान और चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने बीते साल भर में ग्वालियर-चंबल में 5 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार कर लिया है। पहले दोस्ती कर मदद करते थे, और फिर बैगेज के अंदर से चुरा लेते थे जेवर-रुपया और सामान…. मूलतः हरियाणा के निवासी यह गैंग दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जेबकटी में लिप्त रहते हैं। ट्रेनों में गिरोह के करीब 7-8 सदस्यों में से कुछ भीड़ का ध्यान खींचने की हरकतें करते हैं, जबकि कुछ यात्रियों में संभावित शिकार की पहचान कर उससे दोस्ती गांठ लेते हैं। बाद में मदद के बहाने बंद बैगेज के अंदर से सामान चुरा लेते हैं। इसी तरह की वारदात के शिकार कल्याण से ग्वालियर आ रहे बुजुर्ग दंपत्ति 07 जनवरी 2021 को हुए। इसी मामले की छानबीन में GRP ग्वालियर के हाथ 03 फरवरी को गैंग के 4 सदस्य आ गए। पूछताछ में उन्होंने अब तक अंचल में 5 वारदातों को स्वीकार किया है।