ग्वालियर, 28 जनवरी। ग्वालियर जिले के डबरा में लोकायुक्त की टीम ने नायब तहसीलदार के रीडर को किसान से 3 हजार स्र्पए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए रीडर के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। आपबीती सुनाते-सुनाते रो पड़ा परेशान किसान…

जिले की डबरा तहसील में छीमक वृत्त के गांव गोबरा निवासी उदयभान सिंह रावत जमीन का नामांतरण कराने के लिए तहसील के लगातार चक्कर कई दिनों से  लगा रहा था। नायब तहसीलदार का रीडर सहायक ग्रेड-3 ओमप्रकाश शर्मा उसे लगातार टाल रहा था। ओमप्रकाश ने नामांतरण करने के बदले तीन हजार स्र्पए की रिश्वत की उदयभान से मांगी तो उसने लोकायुक्त टीम को इसकी शिकायत कर दी। लोकायुक्त ने उदयभान को रिकार्डर देकर रीडर की रिश्वत मांग संबंधी बातचीत की रिकार्डिंग कराई, इस दौरान लेनदेन का दिन व समय भी तय कर दिया गया। लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद संवाद माध्यमों को आपबीती सुनाते किसान उदयभान की आंके छलछला आईं, रुंधे गले उसने अपनी लाचारी और रीडर की रिश्वतखोरी की कहानी सुनाई।

गुस्र्वार को तय समय पर रीडर ओमप्रकाश के पास तहसील में उदयभान लोकायुक्त टीम के उपलब्ध कारए ट्रैप-पाउडर युक्त नोट लेकर पहुंचा। उदयभान ने ओमप्रकाश को स्र्पए जैसे ही थामाए इशारा पाकर लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया और उसके हाथ धुलाए तो हाथ लाल हो गए। साथ ही जिस जेब में उसने स्र्पए रखे थे। वहां से स्र्पए भी लोकायुक्त टीम ने जब्त कर लिए। स्र्पयों पर लोकायुक्त टीम के हस्ताक्षर भी थे। इसके बाद टीम ने रीडर ओमप्रकाश को हिरासत में ले कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *