ग्वालियर, 26 जनवरी। जिले में 72वां गणतंत्र दिवास उत्साह, उमंग एवं हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया। शहर कम्पू स्थित एसएएफ ग्राउंड पर आयोजित मुख्य समारोह में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और संयुक्त परेड की सलामी ली।
72वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित हुए मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया। इसके बाद उन्होंने जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के साथ खुली जीप में सवार होकर संयुक्त परेड का निरीक्षण किया। मंत्री तोमर ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया।
संयुक्त परेड में शामिल जवानों ने हर्ष फायर किये और राष्ट्रपति के जयकारे लगाये। मंत्री तोमर ने 72वे गणतंत्र दिवस की सभी जिलावासियों को बधाई दी। मुख्य अतिथि ने शांति और खुशहाली के प्रतीक हरे, सफेद व केसरिया रंग के गुब्बारे आसमान में छोड़े।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने अपने संदेस में कहा, “समाज में जो स्थान वेदों का है वही देश में संविधान का है। संविधान में वर्णित दिशा निर्देशों का हमे हर हाल में पालन करना चाहिए। इसकी डोर से हम सब बंधे हैं, साथ ही देश भी।“
बीएसएफ एवं एसएएफ बैंड की मधुर धुन के बीच निकला आकर्षक मार्चपास्ट
संयुक्त परेड में सीमा सुरक्षा बल, विशेष सशस्त्र बल की द्वितीय वाहिनी, 13वीं व 14वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल, नगर सेना की टुकड़ियों ने बीएसएफ एवं द्वितीय वाहिनी एस ए एफ. के बैण्ड की मधुर धुन के साथ आकर्षक मार्चपास्ट किया। संयुक्त परेड का नेतृत्व परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह ने किया। टूआईसी की भूमिका सूबेदार रूमा नाज़ ने निभाई। मार्चपास्ट के पश्चात सभी
समारोह में शासन की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर केन्द्रित विभिन्न विभागों द्वारा चलित झांकियां निकाली गई। जिसमें “कोरोना से बचाव के लिये आया खुशियों का टीका” थीम पर निकली लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की झाँकी को प्रथम पुरस्कार मिला। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश थीम पर निकली जिला पंचायत की झाँकी को द्वितीय एवं सेफ सिटी थीम पर निकली महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी को तृतीय स्थान का पुरस्कार मिला। पुरस्कार के रूप में मुख्य अतिथि ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को शील्ड प्रदान कीं। उत्कृष्ट काम करने वाले विभिन्न विभागों के शासकीय सेवकों के नामों का वाचन भी समारोह में मुख्य अतिथि प्रद्युम्न सिंह तोमर की मौजूदगी में किया गया। सम्मान के लिये चयनित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रमाण-पत्र उनके कार्यालय में पहुँचाए जायेंगे। कोविड-19 को ध्यान में रखकर इस बार के पुरस्कार वितरण समारोह को संक्षिप्त किया गया था।