ग्वालियर, 17 जनवरी। भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि मुरैना में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। शनिवार को वह मृतक के परिजनों से मिले थे, उन्हें सरकार से हर संभव मदद दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। सांसद सिंधिया ने इस दुर्घटना को लेकर कांग्रेस की प्रस्तावित महापंचायत को नाटक-नौटंकी बताया। ज्ञातव्य है कि कांग्रेस मुरैना में हुए शराब कांड को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा सरकार को हर तरफ से घेरने में जुटी हुई है, इसी तारतम्य में मुरैना में महापंचायत प्रस्तावित है। महापंचायत में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह के साथ प्रदेश भर के दिग्गज कांग्रेसी जुटेंगे।
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आरोप लगाया कि जिस कांग्रेस के कार्यकाल में शराब और रेत माफिया पनपे और पूरे प्रदेश में इनका साम्राज्य व्याप्त हो गया, अब वही कांग्रेसअपने पनपाए शराब माफिया की करतूत पर शर्मिंदा होने के स्थान पर महापंचायत की नौटंकी पर उतारू है। सिंधिया ने कहा कि मुरैना की घटना बेहद दुखद है इसके लिए जो भी जिम्मेदार है उनके विरुद्ध सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है। साथ ही इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति प्रदेश में कहीं भी ना हो इसके लिए भी व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। ज्ञातव्य है कि सांसद सिंधिया रविवार सुबह महाराज बाड़े पर स्मार्ट सिटी से जुड़े कार्यों का अवलोकन और समीक्षा कर रहे थे।