मुरैना, 29 अक्टूबर। दिमनी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। उनकी मौजूदगी में दिमनी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया के समर्थन में घर घर जाकर उन्हें जिताने की मुहिम चलाने का संकल्प लिया गया इस “युवा संवाद” कार्यक्रम में मुख्य रूप से हॉकी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर (रामू भैया) पहुंचे थे और उन्होंने दिमनी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया के समर्थन में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से घर घर पहुंच कर वोट मांगने की अपील की। और उन्हें जिताने का संकल्प लिया। बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया की गैरमौजूदगी में बड़ा गांव में हुए इस युवा संवाद कार्यक्रम का संचालन उनके पुत्र आशीष दंडोतिया ने किया और मुख्य अतिथि देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर का स्वागत किया। इस दौरान देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार अपनी ही 15 महीने की सरकार में 15 साल की भूूख मिटाने के लिए जमकर भ्रष्टाचार की सीमाओं को लांघा हैै, तो वही भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 15 सालों तक लोगोंं के हित के लिए काम किया और हर बार जनता के लिए कुछ नया करने की कोशिश की है।