मुरैना 08 अक्टूबर। जिले की दिमनी विधानसभा में गुरुवार को आयोजित सेक्टर सम्मेलन में शामिल हुए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधानसभा क्षेत्र के पांचों सेक्टर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनका हाल जाना। इस दौरान संबोधित करते उन्होने कहा कि पार्टी की रीढ़ कार्यकर्ता होता है, वही नेता के पीछे चलकर कड़ी मेहनत करता हैय़ सिंधिया ने कहा कि नेता को भी मैदानी कार्यकर्ताओं के मान, सम्मान और हक के लिए उनके पीछे मजबूती से डटा रहाना चाहिए। सही नेता के  लिए के कार्यकर्ता जान लगा देता है।

सिंधिया खुद पहुंचे हर कार्यकर्ता की कुर्सी तक

सेक्टर स्तर के कार्यकर्ता सम्मेलन की खास बात यह रही कि कार्यकर्ता पंडाल में कुर्सियों पर बैठे रहे, और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया स्वयं सभी कार्यकर्ताओं के पास बारी-बारी से पहुंचे। सिंधिया ने क-एक कार्यकर्ता से चर्चा की, इस दौरान सभी को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी होता है। नेता के पीछे चलकर कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करता है। सिंधिया ने कहा कि साथ ही नेता को भी कार्यकर्ता के पीछे उनको सही मान, सम्मान और हक दिलाने के लिए मजबूती से चलना चाहिए। सिंधिया के अनुसार ऐसे नेता के  लिए कार्यकर्ता जी जान लगा देता है।

सही नेता को नहीं होता कुर्सी से मोह

आम तौर पर नेता कुर्सी को पकड़ कर रहते हैं, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साफ किया कि उन्हें कभी कुर्सी का मोह न ही था और न होगा। सिंधिया कहा-अगर मुझे किसी से मोह है तो वह हैं मेरे कार्यकर्ता, और यही कार्यकर्ता मेरे दूत है जो मेरे संदेश को मजबूती से लेकर घर-घर जाएंगे। मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर उप चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद पहली बार सांसद सिंधिया के इस दौरे से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हो गया। ज्ञातव्य है कि घर-घर तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरने के उद्देश्य से ही सेक्टर सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। इन सम्मेलनों के तहत पार्टी के बड़े नेता कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *