वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में ट्रप को झटके पर झटके लग रहे हैं वह चुनाव प्रचार में कमला हैरिस पीछे चल रहे हैं। एशियाई-अमेरिकी मतदाताओं में डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति की उम्मीदवार कमला हैरिस की लोकप्रियता काफी तेजी बढ़ रही है। एक सर्वे के मुताबिक हैरिस ने अपने प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप से 38 अंकों की बढ़त बना ली है। हैरिस के राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के बाद यह पहला सर्वेक्षण है। हैरिस ने राष्ट्रपति बाइडन के मुकाबले भी 23 अंकों की बढ़त बनाई है।

एनओआरसी ने यह सर्वे शिकागो विश्वविद्यालय में किया। 66 फीसदी एशियाई-अमेरिकी मतदाता हैरिस के पक्ष में हैं। वहीं 28 फीसदी ने ट्रंप का समर्थन किया है। छह फीसदी मतदाता अभी तटस्थ हैं। इससे पहले अप्रैल और मई महीने में एशियाई-अमेरिकी मतदाता सर्वेक्षण आयोजित किया गया था। इसमें 46 फीसदी ने राष्ट्रपति बाइडन और 31 फीसदी ने डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया था। सर्वे के मुताबिक 66 फीसदी एशियाई-अमेरिकी मतदाताओं की राय हैरिस को लेकर अनुकूल है। वहीं 35 फीसदी उनके खिलाफ सोच रखते हैं। हालांकि यह आंकड़ा 2024 एएवीएस से ज्यादा है। 2024 एएवीएस में 44 फीसदी लोग हैरिस के पक्ष में थे। इससे यह पता लगता है कि एशियाई-अमेरिकी मतदाताओं के बीच हैरिस की लोकप्रियता 22 फीसदी बढ़ी है। ट्रंप की लोकप्रियता ताजा सर्वे में घटी है। 28 फीसदी एशियाई-अमेरिकी मतदाता ट्रंप के समर्थन में जरूर हैं, लेकिन 70 फीसदी मतदाताओं में राय उनके प्रति ठीक नहीं है। अगर 2024 एएवीएस की बात करें तो 34 फीसदी लोगों ने ट्रंप का समर्थन किया था। इससे साफ है कि ट्रंप की लोकप्रियता में छह फीसदी की गिरावट आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *