येरुशलम। एक साल से इजरायल-हमास के बीच चल रही जंग ने हजारों लोगों की जान ले ली है और हजारों के घर तबाह हुए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि इजरायल जल्‍द ही एक बार फिर हमास के सामने शांति के लिए एक बड़ी डील पेश कर सकता है। इजरायली पीएम बेन्‍जामिन नेतन्याहू के एक सीनियर एडवाइजर ने जो बाइडेन प्रशासन के सामने हमास के साथ युद्धविराम का नया प्रस्ताव पेश किया है। हमास नेता यह्या सिनवार को इसके तहत गाजा से भागने का मौका दिया जाएगा। उधर, हिजबुल्‍लाह चीफ नसरुल्‍लाह को ठिकाने लगाने की प्‍लानिंग भी इजरायल ने कर ली है।

इस वक्‍त गाजा पट्टी में बड़ी संख्‍या में इजरायली सुरक्षाबल मौजूद हैं। रिपोर्ट में अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि समझौते के प्रावधानों के तहत क्‍या गाजा से इजरायली सेनाओं की वापसी भी हो जाएगी या नहीं। गाजा और वेस्‍ट बैंक को लेकर इजरायल का आगे का रोडमैप क्‍या होगा। कहा गया कि सिनवार गाजा छोड़ देगा, इस बात से अमेरिकी अधिकारियों इत्‍तेफाक नहीं रखते। अब देखना दिलचस्‍प होगा कि इस प्रस्‍ताव पर हमास के नेताओं में कोई आम सहमति बन पाती है या नहीं। रिपोर्ट में बताया गया कि नेतन्याहू के करीबी गैल हिर्श ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि इजरायल द्वारा पकड़े गए फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया जाएगा। बदले में हमास को सभी इजरायली बंधकों की रिहाई करनी होगी। कहा गया कि अब किश्‍तों में इजरायली बंधकों को नहीं छोड़ा जाएगा। हमास को एक बार में सभी को रिहा करना होगा। शांति समझौते के तहत इजरायल हमास के बड़े नेता याह्या सिनवार को गाजा से निर्वासित करने के लिए सुरक्षित रास्‍ता भी दे देगा। याह्या सिनवार चाहे तो किसी भी देश में शरण ले सकता है। हालांकि हमास की तरफ से अबतक इस प्रस्‍ताव पर कोई रिएक्‍शन नहीं आया है। बता दें कि जंग के बीच पिछले साल नवंबर में इजरायल और हमास में एक डील हुई थी। इसके तहत दोनों पक्षों ने एक दूसरे की कैद में मौजूद बंधकों को रिहा किया था। बीते साल 7 अक्‍टूबर को पहले इजरायली सीमा में घुसकर हमास के लड़ाकों ने एक हजार से ज्‍यादा इजरायली लोगों को बंधक बना लिया था। जिसके बाद से ही गाजा में इजरायली सुरक्षा बल अभियान चला रहे हैं। इजरायल की तरफ से किए गए जवाबी हमलों में अबतक 40 हजार से ज्‍यादा निर्दोष फिलिस्‍तीनी भी मारे जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *