
दूसरे दिन गुरूवार 19 सितंबर को राष्ट्रपति मुर्मु पूर्वान्ह उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगी और वहाँ आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी। राष्ट्रपति मुर्म द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन भी करेंगी। राष्ट्रपति द्वारा उज्जैन रूद्राक्ष होटल परिसर में सफाई मित्रों से संवाद कर उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा। राष्ट्रपति उज्जैन में ही उज्जैन-इन्दौर सिक्सलेन का भूमिपूजन, श्रीमहाकाल लोक का भ्रमण कर श्री महाकाल लोक के मूर्तिकारों से संवाद भी करेंगी। दोपहर बाद राष्ट्रपति मुर्मु पुनः इंदौर आकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। इसके बाद राष्ट्रपति मुर्मु सायंकाल इंदौर से प्रस्थान करेंगी।