वाशिंगटन ।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के लिए कहा कि वे बंधकों की रिहाई के लिए हमास के साथ समझौते और युद्धविराम के लिए पर्याप्त कोशिश नहीं कर रहे हैं।
बाइडन ने ये बात उस समय कही है, जब ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि अमेरिका की ओर से पीएम नेतन्याहू को एक और नया अंतिम प्रस्ताव भेजा जा सकता है। राष्ट्रपति बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने नए प्रस्ताव के संबंध में वार्ताकारों से मुलाकात की। ये सब उस समय पर हो रहा है, जब इजराइल में नेतन्याहू सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नेतन्याहू सरकार बंधकों की रिहाई के लिए हमास के साथ समझौता करने के लिए कुछ खास कोशिश नहीं कर रही है। बीते साल सात अक्टूबर को इजराइल पर हमला करने के बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले जाया गया था। इसमें से छह के शव बीते शनिवार को गाजा के रफाह की एक सुरंग में मिले हैं।