हैदराबाद। सोमवार को तेलंगाना में बारिश से संबंधित घटनाओं में 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि आंध्र प्रदेश में पिछले तीन दिनों में इसी प्रकार की घटनाओं में 15 लोगों की जान गई। दोनों राज्यों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 26 टीमों को राहत और बचाव कार्यों के लिए तैनात किया गया है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने केंद्र से बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है। विजयवाड़ा के मोगलराजपुरम में लैंडस्लाइड के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। विजयवाड़ा ग्रामीण, जी कोंडरू मंडल और रेड्डीगुडेम मंडल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई, ये सभी इलाके एनटीआर जिले के अंतर्गत आते हैं। गुंटूर जिले में भी पांच लोगों की मौत की खबर है, जिसमें उप्पलापाडु से नम्बुरु जा रहे एक शिक्षक और दो छात्र पानी में बह गए। मंगलगिरी शहर में 80 वर्षीय महिला की भी मौत हो गई। इसके अलावा, प्रकाशम जिले के मरकापुर संभाग में तीन बच्चे डूब गए। राज्य के आईटी एवं उद्योग मंत्री डी। श्रीधर बाबू ने बताया कि नुकसान की पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्थिति की व्यापक जानकारी मिल सकेगी। मुख्यमंत्री ने बारिश से जुड़ी घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है। इसके साथ ही, राज्य सरकार बाढ़ से हुए नुकसान पर एक विस्तृत रिपोर्ट केंद्र को सौंपेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने की गुजारिश करेगी।

बिहार की कई ट्रेन रद्द कर दी

वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक में साउथ वेस्टर्न रेलवे के रेल रास्तों पर कई जगहों पर जलजमाव के कारण बिहार की कई ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। ईस्ट सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्रा ने कहा कि रायनपाडु स्टेशन और विजयवाड़ा-निडदवोलु रेलखंड पर कई जगहों पर पटरियों पर जलजमाव हो गया है। इस वजह से, सोमवार को दानापुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस, बेंगलुरु से चलने वाली गाड़ी संख्या 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस, बेंगलुरु से चलने वाली गाड़ी संख्या 06509 बेंगलुरु-दानापुर विशेष रेलगाड़ी और चार सितंबर को दानापुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 06510 दानापुर-बेंगलुरु विशेष रेलगाड़ी को रद्द कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *