बीजापुर। सुरक्षाबलों ने बीजापुर के समीप एक मुठभेड़ में मंगलवार सुबह 09 नक्सलियों को मार गिराया है। दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है।
जानकारी अनुसार सर्जिंग के दौरान नक्सिलयों से हुई मुठभेड़ में सुरक्षा जवानों ने 9 नक्सलियों को मार गिराया। नक्सलियों के शवों के साथ ही घटना स्थल से एसएलआर, 303 और 12 बोर के हथियार भी बरामद हुए हैं। बताया गया है कि नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान में निकली हुई थी, इसी बीच मुठभेड़ हुई है। पश्चिम बस्तर डिवीजन में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर 3 सितंबर मंगलवार की सुबह 10:30 बजे सर्चिंग के दौरान पुलिस की संयुक्त टीम का सामना पीएलजीए की कंपनी नंबर 02 के नक्सलियों से हुआ, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी होना शुरू हो गया। लगातार फायरिंग के बाद रुक-रुक दोनों ओर से फायर हुए, इसमें 09 नक्सलियों को मार गिराने में सुरक्षाबलों को सफलता मिली है। इस मुठभेड़ में किसी जवान को कोई नुक्सान होने की अब तक कोई खबर नहीं है। इस मुठभेड़ के बाद भी सर्चिंग अभियान जारी रखा गया है। इससे संबंधित जानकारी सर्चिंग उपरांत दिए जाने की उम्मीद है।