-उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु की बढ़ेगी कनेक्टिविटी

-देश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़कर हुईं 102

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 03 नई वंदे भारत ट्रेनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाई। ये तीनों बंदे भारत ट्रेन चेन्नई से नागरकोइल, मदुरै से बेंगलुरु और मेरठ से लखनऊ के बीच चलाई जाएंगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस खास अवसर पर कहा, कि वंदे भारत आधुनिक होती भारतीय रेलवे का नया चेहरा है। उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक मार्ग पर वंदे भारत की मांग है। इसी के साथ अब देश में 102 वंदे भारत ट्रेनें चल रहीं हैं। इन ट्रेनों में अब तक 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने यात्रा की है। पीएम मोदी ने आगे कहा, कि इस वर्ष बजट में रेलवे को 2.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि मुहैया कराई गई है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही बहुत जल्द वंदे भारत का स्लीपर वर्जन भी सामने आएगा। इसके बाद वंदे मेट्रो भी प्रारंभ होने जा रही है। उन्हांने कहा कि हम भारतीय रेल को हाई-टेक सर्विसेज के जरिए आधुनिकीकरण के ट्रेक पर दौड़ा रहे हैं।

वंदे भारत ट्रेनें पर्यटन एवं स्थानीय रोजगार बढ़ाने में सहायक : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि वंदे भारत ट्रेनें जहां से भी संचालित होती हैं वहां पर्यटन में वृद्धि हुई है, जिसके परिणामस्वरूप स्थानीय व्यवसायों को बढ़ावा मिला है और रोजगार के नए अवसर भी पैदा हुए हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए दक्षिण के राज्यों का तेज विकास बहुत जरूरी है। दक्षिण भारत में अपार संसाधन और अवसर हैं। तमिलनाडु और कर्नाटक समेत पूरे दक्षिण का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है। बीते 10 वर्षों में इन राज्यों में रेलवे की विकास यात्रा इसका उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि इस साल के बजट में हमने तमिलनाडु को 6 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा रेलवे बजट दिया है। ये बजट 2014 की तुलना में 7 गुना से अधिक है। इसी तरह कर्नाटक के लिए भी इस बार 7 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट आवंटित हुआ है। ये बजट भी 2014 की तुलना में 9 गुना अधिक है। आज मेरठ-लखनऊ रूट पर वंदे भारत ट्रेन के जरिए यूपी और खासकर पश्चिमी यूपी के लोगों को भी खुशखबरी मिली है। मेरठ और पश्चिमी यूपी की क्रांति की धरती है। आज यह क्षेत्र विकास के नई क्रांति का साक्षी बन रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *