कटनी :कटनी जीआरपी थाने में दलित महिला और नाबालिग बच्चे से बर्बरता पूर्वक हुई मारपीट मामले पर रेल एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जीआरपी टीआई अरुणा वाहने सहित छह सिपाही को निलंबित किया है। एसपी ने कहा कि मामले की जांच भोपाल डीएसपी कुल्हड़ा से करवाई जाएगी। वहीं, दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, दलित महिला कुसुम वंशकार और उनके 15 वर्षीय पोते दीपराज वंशकार से अक्तूबर 2023 में जीआरपी टीआई अरुणा वाहने द्वारा बंद कमरे में बर्बरता पूर्वक प्लास्टिक के पाइप और डंडे से मारपीट कर की थी, जिसका वीडियो कांग्रेस के जीतू पटवारी, कमलनाथ, यूथ कांग्रेस, एमपी कांग्रेस सहित कई दिग्गज नेताओं ने ट्वीट करते हुए बीजेपी सरकार को घेरा था।
उसके बाद आनन-फानन में रेल एसपी ने जांच के आदेश देते हुए छह आरोपी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने की कार्रवाई की है।जानकारी के मुताबिक, आज PCC चीफ जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, सोशल मीडिया प्रदेशाध्यक्ष मुकेश नायक कटनी आकर पीड़ित दलित परिवार से मुलाकात करते हुए घटना की जानकारी लेंगे।
सूत्रों की माने तो कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मोबाइल फोन में चर्चा कर सकते हैं। फिलहाल, पूरे मामले पर बीजेपी की ओर से प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से लेकर विश्वास सारंग ने पूरे मामले को दुर्भाग्य पूर्ण बताया है। वहीं, मामले की जांच करने की बात कही तो आज पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी जल्द कटनी पहुंचने वाले हैं।