रांची : झारखंड की राजनीति में कद्दावर नेता चंपाई सोरेन ने पिछले कई दिनों से हलचल मचा रखी थी। उधर राज्य के सीएम हेमंत सोरेन और जेएमएम के तमाम नेता उन्हे मनाने में लगे रहे, लेकिन चंपाई पर कोई असर नहीं हुआ। अंतत: उन तमाम अटकलों को उस समय विराम लग गया जब असम के सीएम हिमंता विस्वा सरमा ने अधिकृत घोषणा करते हुए कह दिया कि चंपाई 30 अगस्त को भाजपा में शामिल होंगे।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य के उच्च शिक्षा और जल संसाधन मंत्री चंपाई सोरेन ने सोमवार देर रात भाजपा के वरिष्ठ नेता ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद असम के सीएम और झारखंड भाजपा के विस चुनाव सह प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा ने चंपाई सोरेन के 30 अगस्त को भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। अमित शाह से मुलाकात के बाद चंपाई को जेड प्लस सुरक्षा देने का निर्णय लिया गया है। झारखंड लौटने के बाद उन्हें नया सुरक्षा कवर दिया जाएगा। सीएम हिमंता ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि चंपाई ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और वह आधिकारिक तौर पर रांची में 30 अगस्त को भाजपा में शामिल होंगे। इससे पहले शाम को हिमंता ने कहा था कि वह व्यक्तिगत रूप से चाहते हैं कि चंपाई सोरेन भाजपा में आएं। उनके भाजपा में आने से पार्टी को ताकत मिलेगी। वहीं, कहा जा रहा है कि चंपाई 28 अगस्त को हेमंत मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देंगे।

सीएम हेमंत सोरेन ने 29 अगस्त को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। कहा जा रहा है कि 28 अगस्त को वह चाईबासा में मुख्यमंत्री मंईयां योजना की लाभुक महिलाओं को सम्मान राशि देंगे। उसी दिन चंपाई झामुमो की सदस्यता और हेमंत मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देंगे। जानकारी मिली है कि अमित शाह चंपाई के भाजपा के दामन थामने के बाद सितंबर के पहले सप्ताह में उनके गांव जिलिंगगोड़ा जाएंगे। यहां अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से चंपाई सोरेन के भाजपा में जाने की अटकलें थीं। बताया जा रहा था कि वह मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के संपर्क में हैं। हालांकि सोमवार को रांची में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि वह पिछले छह महीने से चंपाई सोरेन के संपर्क में हैं और चाहते हैं कि वह भाजपा में आ जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *