अमेरिका इतिहास में ऐतिहासिक राष्ट्रपति’ साबित होंगी

वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने डेमोक्रेटिक पार्टी की कमान आधिकारिक तौर पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को सौंप दी। उन्होंने कमला को लोकतंत्र की रक्षा के लिए सबसे उपयुक्त करार देकर कहा कि वे एक ‘ऐतिहासिक राष्ट्रपति’ साबित होंगी। बाइडन जब यह ऐलान कर रहे थे, तब माहौल काफी भावुक था। इस दौरान बाइडन की बेटी एशले उनका हाथ थामे दिखीं, वहीं भावुक बाइडन अपने आंसू पोंछते दिखाई दिए। 81 साल के बाइडन जब शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में पहुंचे, तब वहां मौजूद हजारों नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने प्लेकॉर्ड ले रखा था, जिसमें लिखा था, ‘वी लव जो।

इस दौरान मंच पर बाइडन का हाथ थामे उनकी बेटी एश्ले ने कहा, आप हमेशा हमें बताते हैं, लेकिन हम आपको उतना नहीं बताते कि आप हमारी जिंदगी का प्यार हैं और हमारे प्यार की जिंदगी। बेटी के ये शब्द सुनते ही बाइडन की आंखों से आंसू छलक उठे। उन्होंने शिकागो कन्वेंशन में उत्साह से भरपूर नेताओं और कार्यकर्ताओं से सवाल किया, ‘क्या आप कमला को अमेरिकी की राष्ट्रपति चुनने के लिए तैयार हैं। उन्होंने देशवासियों से कमला के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की।

बाइडन ने दावा किया कि कमला एक ऐतिहासिक’ राष्ट्रपति साबित होंगी। उन्होंने कहा, मुझे अपने काम से प्यार है। हमें अपने लोकतंत्र को बचाए रखने की जरूरत है।हमें डोनाल्ड ट्रंप को हराने और कमला और टिम (वाल्ज) को को चुनने के लिए आपकी जरूरत है। बाइडन ने कहा कि ट्रंप को 2024 में महिलाओं की ताकत का अंदाजा लगेगा। उन्होंने कहा कि कमला जल्द अमेरिका की 47वीं राष्ट्रपति के रूप में सेवाएं देंगी।

इस दौरान बाइडन ने ट्रंप पर निशाना साधकर कहा कि वे एक असफल राष्ट्रपति थे। पूर्व राष्ट्रपति पर अमेरिकी इतिहास के सबसे मजबूत सीमा सुरक्षा बिल को खारिज करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, अमेरिका जीत रहा है।अमेरिका समृद्ध है। ट्रंप के (राष्ट्रपति) कार्यकाल की तुलना में अमेरिका आज अधिक सुरक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *