वाशिंगटन। अमेरिका के न्यूयॉर्क में 18 अगस्त को होने वाली 42वीं वार्षिक भारत दिवस परेड में राम मंदिर की झांकी को शामिल करने का फैसला लिया गया था। परेड में राम मंदिर की झांकी को शामिल करने के निर्णय पर आयोजकों ने कहा कि भारत दिवस परेड पर नफरत भरी कट्टरता का वार किया जा रहा है।

फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन ने कहा कि हम शांतिपूर्ण सामुदायिक उत्सव आयोजित कर रहे हैं, लेकिन इसे कड़ी जांच के घेरे में रखा गया है। इसकी तैयारी के लिए हमने कड़ी मेहनत की है। यह दुर्भावनापूर्ण और नफरत भरी जांच सोशल मीडिया पर फैल गई, जिससे प्रायोजकों को नुकसान हो सकता है। इस नफरत के कारण कानून का पालन करने वाले नागरिकों को चिंता होने लगी है। बयान में आगे कहा गया कि हिंदुओं के लिए महत्वपूर्ण एक पवित्रस्थल पर बने झांकी में शामिल होना अपमानजनक बताया जा रहा है। हमारा सवाल है कि क्या किसी अन्य समुदाय के पूजा स्थल पर इसे बर्दाश्त किया जाएगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *