नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि मोदी सरकार के पिछले दस साल के कार्यकाल में बेरोजगारी घटी है और महंगाई नियंत्रण में रही है और केंद्रीय बजट 2024-25 में किसी भी राज्य के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया है।
सीतारमण ने सदन में केंद्रीय बजट पर करीब 20 घंटे की चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि मोदी सरकार का बजट युवाओं, महिलाओं, किसानों और वंचितों के कल्याण पर केंद्रित है। उन्होंने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार के कार्यकाल की तुलना मोदी सरकार की कार्यकाल से करते हुए कहा कि महंगाई की औसत दर छह फीसदी से कम रही है।