तेहरान : ईरान के पूर्व राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद पिछले हफ्ते एक हत्या की कोशिश से बाल-बाल बच गए, जब उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। यह जानकारी ईरान इंटरनेशनल के सूत्रों ने दी। जिसके मुताबिक उनकी गाड़ी में फिल्मी स्टाइल में गड़बड़ी की गई थी। जिससे वह रास्ते में हादसे का शिकार हो जाए।
ईरान इंटरनेशनल के सूत्रों के अनुसार, करज-काज़्विन राजमार्ग पर लगभग एक चौथाई रास्ते पर अहमदीनेजाद के सहयोगियों और अंगरक्षकों को ले जा रही टोयोटा लैंड क्रूजर के चालक ने अचानक स्टीयरिंग और ब्रेक दोनों पर नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित टोयोटा ने तेज गति वाले ट्रैफ़िक में तीन बार चक्कर लगाया, दो बार बाएं और दाएं मुड़ी, केंद्रीय बैरियर से टकराई और अहमदीनेजाद के काफ़िले में शामिल एक अन्य वाहन से टकराई। इसके बाद यह एक प्यूज़ो कार से टकराने के बाद फिर से बैरियर से टकराई। प्यूज़ो में सवार एक यात्री को चोटें आईं और उसे अस्पताल ले जाया गया। सौभाग्य से, चोटें मामूली थीं और व्यक्ति को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।