नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों संसद में खड़े होकर एक ऐसा ऐलान किया है, इससे दुनिया में हलचल पैदा कर दी है। पीएम मोदी को चुनाव में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया अब उस खतरनाक आदमी को पकड़ने का समय आ गया है। पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे खतरनाक आदमी की गर्दन पकड़ ली है। ये आदमी जॉर्ज सोरोस है। विश्व के सबसे विवादित चेहरों में से एक-जॉर्ज सोरोस। कुछ के लिए इतिहासपुरूष, वित्तीय गुरु और एक सफल निवेशक, एक अरबपति जो बाजारों को स्थानांतरित करने में सक्षम हैं। जॉर्ज सोरोस ने पीएम मोदी को सत्ता से हटाने की धमकी दी थी। सोरोस ने मोदी के खिलाफ एक ऐसा इकोसिस्टम तैयार किया, जिससे भारत को नुकसान होना शुरु हो गया। लेकिन अब बदला लेने की बारी पीएम मोदी की है।

पीएम मोदी ने पहली बार गुस्से में खतरनाक इको सिस्टम पर अटैक किया। दरअसल, हंगरी मूल का अमेरिकी बिजनेसमैन सोरोस चाहता है कि दुनिया वैसे चले जैसे वहां बोले। सोरोस चाहता है कि वहां इतना ताकतवर बने कि किसी भी देश को तोड़ दे। सोरोस का यहीं खतरनाक षड़यंत्र भारत के खिलाफ चला रहा है। सोरोस का ओपन सोसायटी फाउंडेशन नाम का एनजीओ भारत को तोड़ने की कोशिश में लगा है। सोरोस के एनजीओ ने भारत में एक विषैला इकोसिस्टम खड़ा कर दिया है। गैर सरकारी संगठनों के अपने नेटवर्क के माध्यम से, जॉर्ज सोरोस ने बुद्धिजीवियों के एक वर्ग को विकसित किया है जो भारतीय राज्य, विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी सरकार का विरोध करने की दिशा में काम करते हैं। मीडिया को फंडिंग करने के अलावा, ओपन सोसाइटी फाउंडेशन वामपंथी झुकाव वाले बुद्धिजीवियों के लिए भी मददगार रहा है, जिन्होंने लगातार मौजूदा सरकार के खिलाफ बयानबाजी की है। ओपन सोसाइटी फाउंडेशन को भारत सरकार द्वारा निगरानी सूची में रखने से जॉर्ज सोरोस एक बड़ा झटका लगा। जिसके बाद ये साफ हो गया कि किसी भी संगठन को सीधे फंड नहीं दे सकती थी। परिणामस्वरूप, 2016 से ओएसएफ को भारत में एफसीआरए पंजीकृत संगठनों को पैसा भेजने के लिए गृह मंत्रालय से पूर्व स्वीकृति की आवश्यकता है। खुद भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर जॉर्ज सोरोस को खतरनाक बात चुके हैं। सोरोस और इकोसिस्टम पर अब पीएम मोदी टूट पड़े हैं। उन्होंने संसद में कहा कि इस इकोसिस्टम को चेतावनी देता हूं। इकोसिस्टम की जो हरकतें हैं, देश की विकास यात्रा को रोकने, प्रगति को डिरेल करने वाले इकोसिस्टम को बता देना चाहता हूं कि उसकी हर साजिश का जवाब अब उसी की भाषा में मिलेगा। देश विरोधी साजिशों को हमरा मुल्क कभी भी स्वीकार नहीं करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *