नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके परिवार व पार्टी समेत शुभचिंतकों को उम्मीद बंधी थी, कि अब वो बाहर आ सकते हैं। लेकिन इसके विपरीत उन्हें सीबीआई ने अपनी रिमांड पर ले लिया है। सीएम केजरीवाल की इस गिरफ्तारी से उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल न सिर्फ आहत हुईं बल्कि आक्रोषित भी नजर आई हैं। उन्होंने तानाशाह को सदबुद्धि देने की बजाय ईश्वर से उसके विनाश की प्रार्थना तक की है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर सुनीता केजरीवाल ने सोशल मीडिया के एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा, कि अभी तक तो हमेशा यही प्रार्थना रही है कि ईश्वर सबको सदबुद्धि दे। लेकिन अब प्रार्थना रहेगी कि तानाशाह का विनाश हो। गौरतलब है कि इस पोस्ट से पहले भी उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आपत्ति जताते हुए पोस्ट की थी। जिसमें लिखा था, कि 20 जून को अरविंद केजरीवाल को बेल मिली। तुरंत ईडी ने स्टे लगवा लिया। अगले दिन सीबीआई ने आरोपी बना दिया। और आज गिरफ़्तार कर लिया। पूरा तंत्र इस कोशिश में लगा है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाये। यह क़ानून नहीं है। यह तानाशाही है, इमरजेंसी है।

यहां बतलाते चलें कि सीएम केजरीवाल से सीबीआई की टीम 29 जून तक शराब मामले में पूछताछ करेगी। कल कोर्ट के सामने सीबीआई ने कहा था कि वो केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करना चाहती है। वहीं सीबीआई ने दावा किया था कि केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया पर सारा दोष मढ़ा है लेकिन केजरीवाल ने अदालत में ही इससे साफ इंकार किया और कहा था कि सिसोदिया, आप और खुद वो निर्दोष हैं। बहरहाल अदालत ने केजरीवाल के वकील की दलील को ध्यान में रखते हुए घर का भोजन और जरूरी दवाओं की इजाजत दी है। इसके साथ ही उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके वकील को प्रत्येक दिन 30-30 मिनट मुलाकात का समय भी तय कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *