ग्वालियर, 17 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा सप्ताह में गुरुवार को शहर में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर लगाया। शिविर में युवकों का उत्साह बढ़ाने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी शामिल हुए। इस अवसर पर वीडी शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्म सप्ताह के दौरान हर दिन सेवा अलग जनसेवा आयोजन किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में मध्यप्रदेश में गुरुवार को 70 रक्तदान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।