कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस निजबाड़ी से पहले खड़ी थी, तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही मालगाड़ी ने ट्रेन में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की तीन बोगियां एक दूसरे पर चढ़ गईं। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। हालांकि राहत और बचाव कार्य जारी है मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। ट्रैक से बोगियों को हटाकर फंसे यात्रियों को निकाला जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कंचनजंगा की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कई यात्री बुरी तरह से घायल हो गए हैं। हादसा रंगा पानी और निजबाड़ी स्टेशन के बीच हुआ है। ट्रेन न्यू जलपाई गुड़ी से निकली ही थी और किशनगंज होकर सियालदाह जा रही थी। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मौके पर एक टीम भेजी है।
हादसा इतना भयंकर है कि बोगियों के ऊपर बोगियां चढ़ गईं। इतना ही नहीं ये बोगियों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। गैस कटर से काटकर बोगियों को निकाला जा रहा है। अब तक पांच की मौत हो चुकी है। कई घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक प्रत्यक्षदर्शी यात्री ने बताया कि वह ट्रेन के अंदर बैठे थे, तभी पीछे से जोर का झटका लगा। उन्हें कुछ समझ आता, यात्री यहां-वहां भागने लगे। तेज चीखें और शोर हर तरफ सुनाई दे रहा था। वह भी ट्रेन से उतरकर पीछे की ओर भागे।कंचनजंगा ट्रेन हादसे पर रेल मंत्रालय का बयान सामने आया है। मंत्रालय की ओर से बताया गया कि कंटेनर ट्रेन सिग्नल से आगे निकल गई और कांचनजंगा ट्रेन के पिछले हिस्से से टकरा गई। कंचनजंगा कोच के पास दो पार्सल वैन और गार्ड कोच हैं। एनडीआरएफ, डिवीजनल टीम और 15 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची है।मंत्री भी वॉर रूम में हैं। फिलहाल दो की मौत की संभावना है।यात्री ने बताया कि ट्रेन के पिछले हिस्से पर भारी भीड़ जमा थी। पता चला कि ट्रेन एक्सिडेंट हुआ है। अफसरों ने बताया कि ट्रैक और ट्रेन में फंसे यात्रियों को निकालकर पास के अस्पताल में भेजा गया है। वहीं शवों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। यात्रियों की पहचान की जा रही है। ट्रेन हादसा कैसे हुआ? इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने भी लोको पायलट्स से पूछताछ शुरू कर दी है। मालगाड़ी का ड्राइवर भी गंभीर घायल बताया जा रहा है।
गार्ड और लोको पायलट की मौत
बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस के गार्ड आशीष और मालगाड़ी के लोको पायलट की हादसे में मौत हो गई है। फिलहाल आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। दुर्घटना के बाद इस बिजी रूट में अन्य ट्रेनों के लिए रूट डायवर्ट होने की खबर है। सिल्लीगुड़ी ठाकुरगंज के रास्ते रूट डायवर्ट किया गया है।वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद ट्रेन दुर्घटना के बारे में जानकर अभी-अभी सदमे में हूं। जबकि विवरण का इंतजार है, कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गई है। डीएम, एसपी, डॉक्टर, एम्बुलेंस और आपदा दलों को बचाव, रिकवरी, चिकित्सा सहायता के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है। युद्ध स्तर पर कार्रवाई शुरू की गई।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
कटिहार हेल्पलाइन नंबर – 1-09002041952, 2-9771441956। कटिहार स्टेशन हेल्प डेस्क नंबर- 6287801805। न्यू जलपाईगुड़ी इमरजेंसी नंबर – -916287801758। कंचनजंगा ट्रेन हादसे से जुड़ी जानकारी के लिए सियालदह स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर -033-23508794, 033-23833326। लम्बडिंग स्टेशन हेल्पलाइन नंबर – 03674263958, 03674263831, 03674263120, 03674263126, 03674263858। गुवाहाटी स्टेशन हेल्पलाइन नंबर – 03612731621, 03612731622, 03612731623,