-वर्तमान चीफ जस्टिस रवि मलिमठ 24 मई को हो रहे हैं रिटायर
भोपाल । मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के वर्तमान चीफ जस्टिस रवि मलिमठ 24 मई को रिटायर हो रहे हैं। 25 मई से मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस शील नागू होंगे। विधि मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। रवि मलिमठ 14 अक्टूबर 2021 को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बने थे।
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के प्रशासनिक न्यायाधीश शील नागू को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ 24 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। 25 मई से न्यायमूर्ति नागू दायित्व संभाल लेंगे। इस सिलसिले में भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय अंतर्गत न्याय विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
1987 को वकील के रूप में हुए थे नामांकित
एक जनवरी 1965 को जन्मे जस्टिस शील नागू बीकाम, एलएलबी 5 अक्टूबर, 1987 को वकील के रूप में नामांकित हुए थे। इसी के साथ हाई कोर्ट की मुख्यपीठ जबलपुर में सिविल और संवैधानिक मामलों की पैरवी करने लगे थे। 27 मई 2011 को हाई कोर्ट के न्यायाधीश व 23 मई 2013 को स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किए गए। ग्वालियर बेंच के प्रशासनिक न्यायाधीश रहने के बाद इसी ओहदे पर वापस मुख्यपीठ जबलपुर आ गए। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के कार्यपालक अध्यक्ष के रूप में लोक अदालत के सफल आयोजन का प्रतिमान दर्ज किया।