अहमदाबाद। आईपीएल के पहले क्वालिफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स की धमाकेदार जीत के साथ ही फाइनल में एंट्री हो गयी है। पहले क्वालिफायर में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 159 रन बनाये। और पूरी टीम आउट हो गयी। इस प्रकार को 160 रन का टारगेट मिला। जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13.4 ओवर में 164 रन बनाकर हांसिल कर लिया। वेंकटेश अय्यर ने 51 और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 58 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच 44 बॉल पर नाबाद 97 रनों की साझेदारी हुई। पैट कमिंस और टी. नटराजन को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। हैदराबाद ने पावर प्ले में ही 4 विकेट खो दिए। राहुल त्रिपाठी फिफ्टी लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे। राहुल रनआउट हुए। कोलकाता के मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए। वरुण वक्रवर्ती को 2 विकेट मिले। हार के बाद भी हैदराबाद के पास एक मौका है। अब हैदराबाद को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के विजेता से भिड़ना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *