नई दिल्ली । प्रियंका गांधी रायबरेली और अमेठी में लगातार चुनावी जनसभा कर रही हैं। रायबरेली से जहां राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं अमेठी से कांग्रेस ने अपने करीबी किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतारा है। प्रियंका गांधी ने कहा, ‘एक बहन के रूप में मैं चाहूंगी कि मेरा भाई एक खुशहाल इंसान बने। मैं चाहूंगी कि वह शादी करें, बच्चे पैदा करें।’ वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि क्या वह खुश होंगी अगर राहुल को कांग्रेस के नेतृत्व वाले ‘इंडिया गठबंधन’ का पीएम चेहरा बनाया जाए, इस पर उन्होंने कहा कि अगर हम सत्ता में आते हैं तो इस पर फैसला इंडिया गठबंधन करेगा। बहरहाल, इंडिया गठबंधन ने अब तक भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई चेहरा पेश करने से इनकार कर दिया है।

वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले तीन महीनों से अपने द्वारा किये गये चुनाव प्रचार का खंडन कर रहे हैं और सच यह है कि अब कोई उनकी बातों पर भरोसा नहीं कर रहा है। प्रियंका ने अपने भाई एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा रायबरेली सीट से पार्टी उम्मीदवार राहुल गांधी के समर्थन में आयोजित एक जनसभा में भाजपा सरकार पर जुमलेबाजी करने का आरोप लगाते हुए कहा, ’10 साल इनके जुमले चल गये, अब नहीं चलेंगे। इन्होंने कहा कि 15 लाख रुपये आपके खाते में डालेंगे, किसान की आमदनी दोगुनी कर देंगे, हर साल दो करोड़ रोजगार देंगे। जो-जो कहा वह चुनाव के बाद नकारा। आजकल तो यह स्थिति हो गयी है कि उन्होंने कल कुछ बात बोली और अगले दिन उसका खंडन कर दिया।’दरअसल, पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि प्रियंका गांधी इस बार अमेठी या रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी, मगर ऐसा नहीं हुआ। काफी दिनों तक सस्पेंस रहने के बाद कांग्रेस ने राहुल गांधी को रायबरेली से मैदान में उतारा, जो सोनिया गांधी की सीट थी। मगर फरवरी में राज्यसभा जाने के बाद सोनिया गांधी ने कह दिया था कि वह रायबरेली से अब लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। दूसरी ओर अमेठी से स्मृति ईरान के खिलाफ कांग्रेस ने गांधी परिवार के वफादार केएल शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *