इन्दौर, 16 मई। बुधवार रात करीब 10.30 बजे इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर रोड़ साइड खड़े ट्रक में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो क्रमांक एमपी 43 बीडी 1005 पीछे से जा घुसी जिसमें एक महिला सहित 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल है। दुर्घटना बेटमा थाना क्षेत्र में घाटाबिल्लौद के समीप चंदननगर ब्रिज के पास की है। सभी मृतक गुना जिले के रहने वाले हैं जो कि आलीराजपुर जिले के ग्राम बोरी में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे और वापसी में गुना के लिए लौट रहे थे कि घाटा बिल्लौद के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी 8 शवों को पहले बेटमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां से उन्हें पोस्टमार्टम के लिए इंदौर एम वाय हॉस्पिटल ले जाया गया है। वही एक गंभीर घायल को भी इंदौर रेफर किया गया है। इंदौर ग्रामीण एएसपी रूपेश द्विवेदी के अनुसार बुधवार रात करीब 10.30 बजे हुए सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है। एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा सड़क किनारे खड़े एक रेत के ट्राले में घुसकर तेज गति से अनियंत्रित बोलेरो कार की टक्कर में हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। दुर्घटना के बाद क्षेत्रीय रहवासियों ने राहत कार्य करते पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ ही एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची गई। मृतकों के शव और घायल को अस्पताल पहुंचा दिया गया है । मृतकों के नाम कमलेश पिता धनसिंह (34), धनसिंह पिता गंभीर (50), नर्मदी पति गणपत डोडव, ब्रजेश पिता गणपत (18), अंतिम पिता रामसिंह अलावा (35), रतनसिंह पिता नानका अलावा (50), तेरसिंह पिता नानका अलावा (55), नानका (70) सभी निवासी गुना है। वहीं भोगो पिता दलसिंह डुडवा उम्र पचपन साल निवासी आगर बाग, तहसील कुक्षी जिला धार घायल हुआ है।
एएसपी के अनुसार हादसे में मृतक कमलेश पुत्र धनसिंह भिलाला निवासी गोपालपुरा बिसनावदा जिला गुना के पास से पुलिस का कार्ड भी मिला है। इसमें उसकी शिवपुरी पोस्टिंग होना लिखा है। बोलेरो कमलेश ही चला रहा था। जो कि तेज रफ्तार में खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे के बाद ट्रक मौके पर नहीं था। ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।