गुना। गुना और राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को हुए मतदान के बाद 4 विधानसभा सीटों की ईवीएम मशीन पीजी कॉलेज में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में रखी गई है। सोमवार को पूर्व सीएम और राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया तो कई गंभीर गड़बडिय़ां सामने आई हैं। दिग्विजय सिंह जब निरीक्षण करने पहुंचे तो स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास लगे कैमरों पर तारीख 4 जून दिखाई दे रही थी। जबकि सोमवार को तारीख 13 मई है। निरीक्षण के बाद दिग्विजय सिंह ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इस मामले को निर्वाचन आयोग के संज्ञान में लाने की बात कही है। कांग्रेस ने कैमरों पर तारीख गलत दर्शाई जाने के मामले में तथ्यों को उजागर करते हुए बताया है कि अगर मतगणना तक स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास कोई संदेहास्पद गतिविधि होती है तो शिकायत के दौरान उसकी जांच या स्क्रूटनी करना संभव नहीं होगा। क्योंकि कैमरों के माध्यम से जांच समय और तारीख के आधार पर होती है। जबकि पीजी कॉलेज में बने स्ट्रॉन्ग रूम के कैमरे तारीख 13 मई को तारीख 4 जून बता रहे हैं और समय भी लगभग एक घंटा बढ़ाकर दिखाया जा रहा था। इस मामले में कांग्रेस नेताओं ने तत्काल गुना एसडीएम को जानकारी दी है। वहीं दिग्विजय सिंह ने उच्च स्तर पर शिकायत की बात कही है। निरीक्षण के दौरान पूर्व सीएम ने लोकसभा चुनाव के माहौल पर चर्चा करते हुए कहाकि लोगों का गुस्सा मतदान के जरिए सामने आ रहा है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस बेहतर से बेहतर परिणाम करेगी।

कॉलेज स्टूडेंट्स के साथ धोखाधड़ी करने वालों को गिरफ्तार किया जाए – दिग्विजय

इधर स्ट्रॉन्ग रूम निरीक्षण के सिलसिले में पीजी कॉलेज पहुंचे दिग्विजय सिंह को छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन कियोस्क संचालकों द्वारा फीस जमा करने में की गई गड़बड़ी के बारे में भी बताया। जिसपर चिंता जाहिर करते हुए दिग्विजय ने कहा है कि यह संगीन मामला है, जिस पर तुरंत कार्रवाई होना चाहिए। जिन कियोस्क संचालकों ने कॉलेज छात्र-छात्राओं की फीस में गड़बड़ी की है, उनके खिलाफ एफआईआर कर गिरफ्तार किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *