नई दिल्ली । वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं है। रविवार सुबह डब्लयूटीआई क्रूड 78.26 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है। वहीं ब्रेंट क्रू़ड 89.79 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल 50 पैसे महंगा बिक रहा है। हरियाणा में पेट्रोल और डीजल 21 पैसे महंगा हुआ है। गुजरात, झारखण्ड, केरल, मणिपुर और उत्तर प्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं मध्य प्रदेश में पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 22 पैसे सस्ता हो गया है। बिहार में पेट्रोल-डीजल 10 पैसे सस्ता हुआ है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र में भी पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये और डीजल 94.34 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गाजियाबाद में 94.65 रुपये और डीजल 87.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में पेट्रोल 94.56 रुपये और डीजल 87.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पटना में पेट्रोल 105.18 रुपये और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है।