दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को अपने-अपने क्षेत्रों में विशिष्ट सेवा और उच्चकोटि के प्रदर्शन करने वाले नागरिकों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया. जनवरी में ही इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले सभी नागरिकों के नाम की घोषणा कर दी गई थी. इस दौरान गुजरे जमाने की अभिनेत्री वैजयंतीमाला बाली, तेलुगु स्टार कोनिडेला चिरंजीवी, सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला न्यायाधीश दिवंगत एम फातिमा बीवी और “बॉम्बे समाचार” के मालिक होर्मुसजी एन कामा भी उन प्रतिष्ठित व्यक्तियों में शामिल रहे।
लद्दाख के आध्यात्मिक नेता तोगदान रिनपोचे, तमिल अभिनेता दिवंगत “कैप्टन” विजयकांत (दोनों मरणोपरांत) और गुजराती समाचार पत्र “जन्मभूमि” के समूह संपादक और सीईओ कुंदन व्यास को भी राष्ट्रपति भवन में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह में पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 90 साल की वैजयंतीमाला बाली और 68 साल के चिरंजीवी को जहां पद्म विभूषण दिया गया, वहीं बीवी, कामा, राजगोपाल, विजयकांत, रिनपोचे और व्यास को पद्म भूषण दिया गया।