भिंड । सात मई को हुए मतदान के दौरान भिंड जिले के 45 पोलिंग बूथ पर कैप्चरिंग, फर्जी तरीके से वोट डालने, मतदाताओं को धमकाने का आरोप आरोप भिंड-दतिया लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने लगाए हैं। उनका कहना है कि चुनाव आयोग, जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर संबंधित दस्तावेज भेज दिए गए है। मांग की है कि पोलिंग बूथ केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की निष्पक्ष जांच कराई जाए। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

गुरुवार को भिंड शहर के बायपास रोड स्थित जखमौली फार्म हाउस पर कांग्रेस प्रत्याशी बरैया ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर क्षेत्रीय थाना प्रभारी, एसडीएम बार-बार बूथ के अंदर जा रहे थे। कांग्रेस के एजेंट को डरा धमकाकर केस दर्ज कराने की धमकी दी। जिले के कई पोलिंग बूथ पर दिनभर ऐसा चलता रहा। उन्होंने कई थाना प्रभारियों से कहा कि आप अपने एसपी की बात मान लें, लेकिन इसके बावजूद भी वह बूथ कैप्चरिंग में लगे रहे। थाना प्रभारी एसपी की बात न सुनकर मंत्री व भाजपा नेताओं की सुनते हैं। हालाकि उन्होंने दावा किया कि वह भिंड-लोकसभा क्षेत्र का चुनाव एक लाख 25 हजार वोट से जीत रहे हैं। इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष डा गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी, गोहद विधायक केशव देसाई भी मौजूद रहे। पूर्व मंत्री राकेश चौधरी ने कहा कि पिछले चार बार के चुनाव में शहर के यदुनाथ कालेज, जनता कालेज, नुन्हाटा सहित अन्य पोलिंग बूथ पर फर्जी तरीके से वोटिंग हो रही है। पहले ही पर्यवेक्षक से लेकर जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष डा गोविंद सिंह ने भिंड कलेक्टर की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए व आंदोलन की चेतावनी भी दी।

इन पोलिंग बूथ पर पुन: मतदान कराने की मांग

अटेर के तरसोखर पोलिंग क्रमांक 34, रिदौली पोलिंग क्रमांक 77, 78, भिंड शहर में पोलिंग क्रमांक 151, 147, 148, जनता स्कूल, यदुनाथ कालेज, एसऐएफ परिसर, बवेडी, सीतारामपुरा, घार घरका पुरा, परशारामपुरा, छिंगे सिंह का पुरा, खेरा, सरसई, मधुपुरा, टेहनगुर, सनावई, द्वार, जनता स्कूल, सिरसई, कीरतपुरा, लहार में लहार थाने के पास, नंदना, मसेरन, गिरवास, बरेही, श्यामपुरा, सीकरी, आरुसी, केथा, धर्मपुरी, छिदी, रायपुरा, खितौली, फरदआ, मेहगांव के रामपुरा, महदौली, बहुआ, डोंडरी, सोनी, बरहद, गिजोर्रा, मुस्तरा, तिलक शाला और गोहद के झावलपुरा पोलिंग क्रमांक 96।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *