-राहुल गांधी ने चुनावी सभा में पीएम और गृहमंत्री को घेरा

-कांग्रेस के स्टार प्रचारक व सांसद राहुल ने भिंड में जनसभा को संबोधित किया

भिंड। प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और उनके सांसदों ने मन बना लिया है कि, वे यदि चुनाव जीते तो संविधान को फाड़कर फेंक देंगे। यह बात कांग्रेस के स्टार प्रचारक और सांसद राहुल गांधी ने भिंड में आयोजित चुनावी सभा में कही। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान देश के गरीबों की आत्मा है, जिसे यह सरकार समाप्त कर देना चाहती है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद राहुल गांधी ने भिंड में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा, कि यदि इंडिया गठबंधन की सरकार केंद्र में बनती है तो उनकी सरकार प्रत्येक महिला को लखपति बनाने का काम करेगी। महिलाओं के खाते में हर माह साढ़े आठ हजार रुपए जमा किए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि युवाओं को एक साल की पक्की नौकरी मिलेगी, जिससे देश में वर्कफोर्स तैयार होगा। इसके साथ ही राहुल ने यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा और कहा, कि संविधान लागू होने से पहले गरीबों, आदिवासी और पिछड़े लोगों के पास किसी प्रकार का कोई हक़ नहीं था। जो भी अधिकार मिले वो भारत के संविधान के तहत मिले हैं। प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और उनके अलग-अलग सांसदों ने मन बनाया हुआ है कि, वे अगर चुनाव जीत गए तो संविधान को फाड़कर फेंक देंगे। इनकी सरकार बनते ही सभी अधिकार गायब हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा तो चाहती है कि, यह किताब फेंक दी जाए और देश को अरबपति चलाएं। वैसे भारत का संविधान देश के गरीबों की आत्मा है। इसलिए दुनिया की कोई ताकत इसे बदल नहीं सकती है। निजीकरण पर उठाए सवाल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार द्वारा निजीकरण किए जाने को लेकर कहा कि ये लोग कहते हैं कि, हम आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं लेकिन क्या कारण है कि पब्लिक सेक्टर को प्रइवेटाइज किया जा रहा है। अरबपतियों के कर्जे तो माफ़ किए जा रहे हैं, लेकिन किसानों का कर्जा माफ क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्जा माफ़ किया है। मैं पूछना चाहता हूँ कि, क्या इन्होने किसी किसान का कर्जा भी माफ़ किया है। जहां भी देखो वहीं 2-3 अरबपतियों को ही पूछा जाता है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए जो कानून बने वो भी अरबपतियों के हित साधने के लिए ही बने थे। प्रधानमंत्री तो किसानों को आतंकवादी कहते हैं। देश के अन्नदाता को आतंकवादी कह जा रहा है। यह हालत है देश की। देश में आज सबसे अधिक महंगाई है। पर मीडिया में ये मामले कभी सुनाई नहीं देते। मीडिया किसान, महंगाई और गरीबों की बात करते हुए नहीं देखता। सिर्फ 24 घंटे प्रधानमंत्री का चेहरा दिखाना मीडिया का काम रह गया है। इसके साथ ही राहुल ने कहा कि यहां तक कि यहां जो बातें मैं कह रहा हूँ वो भी मीडिया नहीं बताएगी और न दिखाएगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री 22 से 25 अरबपति बनाते हैं तो कांग्रेस लाखों-करोड़ों अरबपति बना सकती है। उन्होंने कहा कि यदि इंडिया की सरकार बनती है तो वह हिन्दुस्तान की ऐसी पहली सरकार होगी जो महिलाओं को घर में 8 घंटे काम करने के भी पैसे देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *