– प्रदेश अध्यक्ष के नगर में कांग्रेस कैंडिडेट टिकट लौटा रहा, पटवारी, खरगे इस्तीफा दें

– सपा ने खजुराहो में जानबूझकर फार्म में गलती की, ताकि कलेक्टर पर दोष आए

भोपाल। सीएम डॉ मोहन यादव ने उत्तर प्रदेश के गौरीगंज में अमेठी लोकसभा से भाजपा की प्रत्याशी स्मृति ईरानी का नामांकन दाखिल कराया। इससे पहले सीएम और स्मृति ईरानी ने रोड शो किया। रोड शो के दौरान नुक्कड सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा- कि मेरे पूर्वज भी आजमगढ़ से मप्र गए थे। मैं अपनी धरती पर आया हूं। सुल्तानपुर में मेरी ससुराल है, यहां से मेरा जीवंत रिश्ता है।

अमेठी में भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के नामांकन में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा- मैंने पहले ही कहा था कि पूरा मध्य प्रदेश मोदी मय हुआ है। वर्तमान समय में पूरे देश में प्रचंड आंधी चल रही है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने 29 सीटों पर कंप्रोमाइज किया था। 28 सीट कांग्रेस को दी, एक सीट समाजवादी ने ली।

खजुराहो सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया या जानबूझकर फॉर्म में त्रुटि की और सरेंडर किया। ताकि कलेक्टर के सिर पर आए। और उन्होंने अपना फार्म विड्रोल किया। दूसरा घोषित रूप से इन्होंने कहा था कि प्रशासन ने गलती कर दी। ये कर दिया वो कर दिया। जबकि ये स्पष्ट कहा गया था कि जब कोई उम्मीदवार फॉर्म भर के हस्ताक्षर नहीं करता, एक जगह नहीं बल्कि दो-दो जगह साइन नहीं करता है तो इसका मतलब यह है कि वो चुनाव नहीं लडऩा चाहता। तब भी कांग्रेस और सारे लोगों ने कहा कि यह गलत किया।

अमेठी से कोई कांग्रेसी लडऩा नहीं चाहता

मोहन यादव ने रोड शो के दौरान नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेसी प्रत्याशी ला, ला कर परेशान हैं। तू हां कर, तू हां कर, कोई हां करने को तैयार नहीं हैं। यहां अमेठी में कोई कांग्रेसी लडऩा ही नहीं चाहता। यहां बड़ी संख्या में यहां यदुवंशी भी रहते हैं मैं सभी यदुवंशियों से कहना चाहता हूं। कि आप सब बहुत भाग्यशाली हैं। 500 साल पहले भगवान कृष्ण ने धर्म के लिए पूरा जीवन कुर्बान किया था। पूरे जीवन में केवल धर्म की लड़ाई लड़ी। महाकाल लोक के पुजारी आशीष जी भी यहां मौजूद हैं। मेरे मन में भी कसक है आपके मन में भी कसक है जब राम जी का आनंद आ गया। हमारे बाबा महाकाल के महालोक का महाआनंद आ गया तो हमारे मथुरा वाले कृष्ण कन्हैया ने क्या बिगाडा। उनको भी मथुरा में आनंद आना चाहिए कि नहीं। भगवान कृष्ण भी हमारे आपके साथ मुस्कराएंगे।

झंडाबरदार किसी और को नहीं पहचानते

सीएम ने कहा कि मुझे बड़ा आश्चर्य होता हूं। यहां के झंडाबरदारों ने कहा कि वो कौन है हम तो पहचानते नहीं, भैया आप क्यों पहचानोगे? क्योंकि आप अपने घरवालों के अलावा किसी और को पहचानते ही नहीं। ये इस प्रदेश और देश का दुर्भाग्य है। और किसी मां का बच्चा क्यों मुख्यमंत्री नहीं बन सकता। बन सकता है और बनाने का दम अगर किसी में है तो वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में हैं। आज से कुछ दिन पहले रामनवमीं के दिन ठीक 12 बजे भगवान राम का सूर्य तिलक हुआ। और आज हमारी बहन स्मृति का भी सूर्य तिलक हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *